Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Army special train: आर्मी स्पेशल ट्रेन को डेटोनेटर का उपयोग कर रोकने की कोशिश 

By
On:

Army special train: खंडवा-भुसावल रेल खंड पर सागफाटा और डोंगरगांव स्टेशन के बीच एक आर्मी स्पेशल ट्रेन को डेटोनेटर का उपयोग करके रोके जाने की घटना की जांच तेज हो गई है। इस मामले की जांच रेलवे इंटेलीजेंस, एटीएस, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी, आरपीएफ, और नेपानगर थाना पुलिस कर रही हैं। घटना स्थल पर शनिवार को यह जांच दल पहुंचा, लेकिन अभी तक जांच से जुड़ी कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है।

Betul जिले के अमरावती घाट में 21 वर्षो से लगातार विराज रहे श्री गणेश, दर्शन करने भारी संख्या में दूर दराज से आते है श्रद्धालु


डेटोनेटर का उपयोग


डेटोनेटर, जिसे सामान्य भाषा में ट्रेन रोकने वाला पटाखा कहा जाता है, का उपयोग इमरजेंसी स्थितियों में ट्रेन को रोकने के लिए किया जाता है। यह उपकरण ट्रैकमैन, चाबी मैन, और रेलवे फाटक पर तैनात कर्मचारियों को दिया जाता है। जब कर्मचारियों को रेल पटरी टूटने या अन्य किसी खतरे का अंदेशा होता है, तो वे दो डेटोनेटर को रेल पटरियों पर रखकर फोड़ते हैं, जिससे लोको पायलट को संकेत मिल जाता है और वह ट्रेन को तुरंत रोक देता है।

घटना का विवरण


18 सितंबर को जम्मू कश्मीर से कर्नाटक जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन जैसे ही सागफाटा और डोंगरगांव के बीच पहुंची, डेटोनेटर फटने लगे। लोको पायलट ने ट्रेन को रोका, लेकिन कोई स्पष्ट कारण नहीं मिला। इसके बाद पायलट ने सागफाटा स्टेशन मास्टर को मेमो दिया और भुसावल में भी इसकी सूचना दी। घटना की जांच जारी है, और यह समझने की कोशिश की जा रही है कि डेटोनेटर का उपयोग क्यों और कैसे किया गया।

Nagpur Bhopal Highway : हैदराबाद जा रहे ट्रक को बैतूल से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर घायल

 

source internet

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News