Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Suposhan Vehicle Rally: सेवा भारती ने निकाली सुपोषण वाहन रैली

By
On:

आनंद धाम ट्रस्ट के लिए भेंट किया दोपहिया वाहन

Suposhan Vehicle Rally: बैतूल। राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा प्रतिवर्ष माह सितम्बर में भारत सुपोषण अभियान चलाया जाता है। इसी श्रंखला में राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा दिनांक 16 से 22 सितम्बर 2024 तक भारत सुपोषण अभियान अन्तर्गत आयोजित निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सेवा भारती बैतूल द्वारा सेवा भारती बैतूल के अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, सचिव दीपेश मेहता के मार्गदर्शन में सुपोषण वाहन रैली का आयोजन किया गया।

Nagpur Bhopal Highway : हैदराबाद जा रहे ट्रक को बैतूल से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर घायल


नगर में निकाली वाहन रैली


कार्यक्रम का शुभारंभ मातृछाया शिशु गृह बैतूल से मां भारती की वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर वाहन रैली निकाली गई। इसमें सेवा भारती, मातृ छाया, आनंद धाम के सभी महिला एवं पुरूष सदस्यों द्वारा भारत माता की जयघोष तथा सुपोषण जागृती के नारे लगाते हुये रैली (रैली में लगभग 120 दो पहिया एवं दो कार) कोठी बाजार मातृछाया, थाना रोड, बसस्टैंड कारगिल चौक से मुख्य डाकघर, पुलिस कंट्रोल रूम से बैतूल गंज होती हुई होंडा शो रूम में समापन किया गया।


आनंदधाम को भेंट की स्कूटी


कार्यक्रम समापन में श्रीराम मंदिर, श्री शिव मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर एकीकृत ट्रस्ट बैतूल के ट्रस्टी सचिव नवनीत गर्गके आतिथ्य में सेवा भारती के अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल द्वारा भारत सुपोषण पर अपने विचार व्यक्त करते हुये आनंदधाम बैतूल के लिये स्कूटी भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सम्मानित गणमान्य नागरिक एवं अतिथियों का दीपेश मेहता द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Betul जिले के अमरावती घाट में 21 वर्षो से लगातार विराज रहे श्री गणेश, दर्शन करने भारी संख्या में दूर दराज से आते है श्रद्धालु

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News