Rape of girl: बच्ची से रेप के पहले टीचर रेहान ने देखी थी ब्लू फिल्म

By
On:
Follow Us

आरोपी के मोबाइल से 100 ज्यादा मिली डाऊनलोडिंग की क्लिप

Rape of girl: भोपाल(ई-न्यूज)। महज तीन साल की बच्ची के लिए एक हैवान स्कूल टीचर ने उसके साथ हैवानियत का खेल खेला। यह मामला सामने आने पर परिजनों सहित बच्चों के अभिभावकों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।


चौंकाने वाले हुए खुलासे


 पुलिस की विवेचना में आरोपी टीचर कासिम रेहान के मोबाइल की डेटा हिस्ट्री में 100 से ज्यादा पोर्न फिल्म की क्लिपिंग डाउनलोड किए जाने के प्रूफ मिले हैं, जो मासूम बच्चियों के साथ यौन हिंसा से जुड़ी हुई हैं। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। उसने बताया कि स्कूल में फ्री समय में वारदात से पहले पोर्न क्लिप देखी थी। इसके कुछ ही देर बाद उसे वॉशरूम में जाती बच्ची दिखी। वॉशरूम में उसने बच्ची से अश्लील हरकत की।


 कई दिनों से ताक में था आरोपी


आरोपी टीचर कासिम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह 4-5 दिन से मासूम बच्ची के स्कूल आने, क्लास से बाहर जाने और वॉशरूम तक जाने की निगरानी कर रहा था। घटना वाले दिन बच्ची जब वॉशरूम गई, तो वह भी उसके पीछे-पीछे चला गया। वॉशरूम में उसके साथ गलत काम किया। यह पूरा घटनाक्रम दो से ढाई मिनट के अंदर हुआ। इसके बाद बच्ची अपने क्लास रूम में चली गई।


 बच्ची को दी थी धमकी


आरोपी ने वारदात के बाद बच्ची की एक्टिविटी की निगरानी की थी। घटना के करीब आधे घंटे बाद बच्ची दोबारा क्लास रूम से बाहर निकली, तब बच्ची को वॉशरूम में हुई घटना किसी को भी नहीं बताने के बारे में हिदायत दी थी। साथ ही टॉफी का लालच दिया था। आरोपी के मोबाइल में उसकी दो महिला मित्रों से चैटिंग भी मिली है। इनमें से एक महिला मित्र से आरोपी की पिछले 18 महीने से बातचीत बंद है। संबंधित महिला मित्र से आरोपी की बातचीत क्यों बंद हुई? इस बारे में पूछताछ में कासिम ने पुलिस को स्वयं को शक्की मिजाज का होना बताया है। जबकि दूसरी महिला मित्र से उसकी बातचीत जारी है, लेकिन संबंधित को आरोपी कासिम ने रिश्तेदार बताया है। इसके चलते पुलिस आरोपी के इन बयानों की भी जांच कर रही है।


आसान टारगेट लग रही थी बच्ची


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 3 साल की छोटी बच्ची उसे आसान टारगेट लग रही थी। अनुमान था कि बच्ची किसी को भी इस संबंध में नहीं बताएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसने अपनी कॉन्स्टेबल मां के पूछने पर वॉशरूम में बेड टच के बारे में बता दिया। वारदात के अगले दिन भी आरोपी स्कूल पहुंचा, उसे लगा कि सब ठीक है, उसका कुछ नहीं होगा। इसके अगले दिन बच्ची के परिजन ने शिकायत थाने में कर दी। तब उसे स्कूल स्टाफ ने स्कूल तलब किया। यहां आते ही पुलिस ने स्कूल से ही उसकी गिरफ्तारी कर ली। साभार…
इनका कहना…
 गुरुवार दोपहर बच्ची और उसके मां-पिता थाने आए थे। यहां बच्ची की काउंसिलिंग के लिए बाल कल्याण समिति से एक सपोर्ट पर्सन नियुक्त कराया है। इसके बाद बच्ची के स्टेटमेंट लिए गए। स्टेटमेंट की वीडियोग्राफी भी हुई है। साथ ही, बच्ची के मां-पिता के स्टेटमेंट भी दर्ज किए गए। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए सात दिन में ही चालान पेश करने की कोशिश की जा रही है।
निधि सक्सेना, एसीपी महिला सुरक्षा और एसआईटी चीफ 

source internet