Accident:पीडीएस का गेंहू चावल लेकर जा रहा ट्रक पलटा,केबिन में फसे ड्राइवर को निकाला

By
On:
Follow Us

भीमपुर(श्याम आर्य)-भीमपुर से नांदा की ओर जा रहा आइशर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । इस दुर्घटना में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है की ट्रक में गेहूं और चावल भरे हुए थे, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचाया जाना था।

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक के पलटने के बाद ड्राइवर ट्रक के केबिन में फंस गया। स्थानीय लोगों, जेसीबी और क्रेन की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया। ड्राइवर पारस सोनी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया।