Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Illegal weapons: पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा

By
On:

रामनगर क्षेत्र में गंज पुलिस ने की कार्यवाही

Illegal weapons: बैतूल। गंज पुलिस ने अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने यह जखीरा रामनगर क्षेत्र से जब्त कर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में किया गया।
एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि त्यौहार ढोल ग्यारस, ईद एवं गणेश विसर्जन के चलते सघन चैकिंग एवं की जा रही है एवं असामाजिक तत्वों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कार्यवाही के तहत हथियारों का जखीरा पकड़ा गया है। पत्रकारवार्ता के दौरान एएसपी श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी शालिनी परस्ते भी मौजूद थी।

Betul News : बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा ने घर में किया जहरीले पदार्थ का सेवन


ऐसे पकड़ा हथियारों का जखीरा


एसपी ने बताया कि 13 सितम्बर की रात्रि करीबन 10 बजे मुखबिर से  सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार बैग में लेकर रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म के बाहर रामनगर साईड में बेचने के फिराक में खड़ा हुआ है। मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये गंज पुलिस टीम के द्वारा मौके पर रेड कार्यवाही कि गई। जो मौके पर आरोपी राजेश उर्फ राजा पिता गुलबदन सोनी उम्र 35 साल निवासी चांदनी चौक टिकारी बैतूल को पकड़ा जिसके कब्जे से एक बैग मिला जो गवाहो के समक्ष तलाशी लेने पर बैग में 07 नग एयर पिस्टल, 14 नग फोल्डेबल धारदार चाकू, 03 नग लोहे के धारदार पंच, 14 नग खटकेदार छोटें-बडे धारदार चाकू, 01 नग खुखरीनुमा धारदार चाकू, 20 नग बडे धारदार चाकू, 01 नग धारदार गुप्ती कुल 53 नग धारदार हथियार चाकू एवं 07 नग ऐयर पिस्टल कुल किमती 85000 रू. को विधिवप्त जप्त किया गया है । आरोपी राजेश उर्फ राजा सोनी के विरूध्द थाना गंज में अपराध के 324/24 धारा 25 आम्र्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी को विधिवत गिर0 कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।


राजस्थान से लाया था हथियार


आरोपी के द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि उक्त अवैध हथियार त्यौहारो में बेचने के लिये चित्तौडग़ढ राजस्थान से लेकर आया है। तथा कुछ हथियार बैतूल जिले में बेच दिया गया है। जो अवैध हथियार खरीदने वालो कि पहचान कर वैधानिक कार्यवाही कि जाएगी।


इनकी रही भूमिका


उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकान्त डेहरिया, एसआई इरफान कुरैशी, एसआई रणधीर सिंह राजपुत, एएसआई जीपी बिल्लौरे, एएसआई उमेश बिल्लौरे, एएसआई सुरेश शाक्य, एसआई किशोरीलाल सल्लाम, प्रधान आरक्षक आशीष, प्रधान आरक्षक मयुर, प्रधान आरक्षक हितुलाल आरक्षकों में मंतराम, नरेन्द्र धुर्वे, मनोज एवं चालक दीपक सनोडिया की विशेष भूमिका रही है।

Bhopal News: भोपाल में 160 किलो के ‘भारी’ बकरे ने मारी बाजी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग!

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News