Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Rain: बारिश का हाई अलर्ट: डेम के खोले गेट 

By
On:

24 घंटे के भीतर 8 इंच तक बारिश होने की संभावना

Rain: मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डीप डिप्रेशन के चलते बारिश का एक शक्तिशाली सिस्टम फिर से सक्रिय हो गया है। सोमवार को बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन और देवास जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जहां 24 घंटे के भीतर 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है। इंदौर, उज्जैन सहित 22 जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है, जहां 24 घंटे में 4 इंच तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। खरगोन जिले में भारी बारिश के कारण सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। रविवार शाम से नर्मदापुरम में तवा बांध के 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा था, जिनमें से चार गेट बाद में बंद कर दिए गए। सोमवार सुबह से तीन गेट चार-चार फीट तक खुले हैं, जिनसे 20 हजार क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है। भोपाल के केरवा डैम के भी 3 गेट खुले हैं, जो ऑटोमेटिक होने के कारण गवर्निंग लेवल पर पानी आने पर स्वतः ही खुल जाते हैं। उज्जैन के गंभीर बांध के भी 2 गेट खोलने पड़े हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दावले ने बताया कि सितंबर में अच्छी बारिश होने का अनुमान है और अगले 24 घंटे में स्ट्रॉन्ग सिस्टम का असर और भी ज्यादा होगा।

यह खबर भी पढ़िए:-MPPSC Bharti : उम्मीदवार ध्यान दें, दो भर्ती परीक्षाओं को लेकर जारी हुआ अहम अपडेट 

बारिश का कोटा पूरा होने में इतनी जरुरत 

प्रदेश में अब तक 34.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो इस सीजन के कोटे का 92% से अधिक है। सामान्य कोटा पूरा होने के लिए 2.8 इंच और बारिश की जरूरत है, जिससे प्रदेश सामान्य बारिश का आंकड़ा पार कर लेगा। मंडला जिले में अब तक सबसे ज्यादा 47 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि सिवनी में यह आंकड़ा 45 इंच से अधिक है। वहीं, रीवा जिले में अब तक सबसे कम 23 इंच बारिश हुई है। प्रदेश के 10 जिलों में 40 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। मंडला जिले में सबसे अधिक 47.19 इंच बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में मंडला के अलावा सिवनी, सीधी, डिंडौरी, श्योपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम, और सागर जिले शामिल हैं।

Source Internet 

यह खबर भी पढ़िए:-Betul News : बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा ने घर में किया जहरीले पदार्थ का सेवन

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News