आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन
Atomic Energy Project: प्रदेश में थर्मल पॉवर जनरेशन के बढ़ते खर्च को ध्यान में रखते हुए, अब सरकार विंड और सोलर एनर्जी के साथ परमाणु बिजली उत्पादन की दिशा में भी कदम बढ़ा रही है। इस उद्देश्य से दो प्रमुख परमाणु परियोजनाओं को चालू करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। इन परियोजनाओं का काम एक दशक से रुका हुआ था, जिसे पुनः सक्रिय करने के लिए यह समिति बनाई गई है। इनमें से एक परियोजना चुटका में प्रस्तावित है, जहां 1400 मेगावाट क्षमता की परमाणु बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। दूसरी परियोजना भीमपुर में स्थापित की जा रही है, जिसकी क्षमता 2800 मेगावाट होगी। इन दोनों परियोजनाओं से कुल 4200 मेगावाट परमाणु ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकेगा। यहां उत्पन्न होने वाली कुल बिजली का 50 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार खरीदेगी।
ये खबर भी पढ़िए : – Betul News : चलते ट्रक से कूदा क्लीनर हुई मौत
इन दो परियोजनाओं में आ रही रुकावट | Atomic Energy Project:
इन दोनों परियोजनाओं का कार्य न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) द्वारा किया जा रहा है। ये परियोजनाएं राज्य में परमाणु ऊर्जा उत्पादन की पहली और दूसरी यूनिट्स होंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का काम एनपीसीआईएल द्वारा किया जाएगा और इसमें आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए समिति गठित की गई है। परमाणु ऊर्जा उत्पादन शुरू होने पर, एमपी सरकार यहां उत्पन्न होने वाली आधी बिजली को खरीदेगी। मध्य प्रदेश सरकार ने चुटका और भीमपुर परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं के निर्माण में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति का नेतृत्व ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव करेंगे। समिति में अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
समिति के सदस्यों में निम्नलिखित अधिकारी शामिल हैं:| Atomic Energy Project:
अपर मुख्य सचिव ऊर्जा – अध्यक्ष
अपर मुख्य सचिव जल संसाधन – सदस्य
अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग – सदस्य
प्रमुख सचिव राजस्व – सदस्य
संभागायुक्त जबलपुर – सदस्य
कलेक्टर मंडला – सदस्य
संचालक (परियोजना) एनपीसीआईएल – सदस्य
कार्यपालक निदेशक (वाणिज्य) एनपीसीआईएल – सदस्य
परियोजना निदेशक चुटका व भीमपुर, एनपीसीआईएल – सदस्य
मुख्य निर्माण अभियंता एवं इकाई प्रमुख चुटका परियोजना, एनपीसीआईएल – समन्वयक
इस समिति का मुख्य उद्देश्य परियोजनाओं में आ रही बाधाओं को समय पर दूर करना और निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कराना है।
Source – Internet
ये खबर भी पढ़िए : – MP News : कंटेनर से 12 करोड़ के मोबाइल हुए चोरी , सभी एप्पल कंपनी के
2 thoughts on “Atomic Energy Project: एटॉमिक एनर्जी प्रोजेक्ट से प्रदेश सरकार खरीदेगी 50 प्रतिशत बिजली ”
Comments are closed.