Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Food Department Action : पीडीएस के चावल से भरा ट्रक पकड़ाया

By
On:

खाद्य विभाग ने 250 क्विंटल चावल किया जब्त, जांच शुरू

Food Department Actionबैतूल – गरीबों को बंटने वाला पीडीएस का चावल से भरा एक ट्रक पुलिस ने पकड़ा है। खादय विभाग ने ट्रक में भरे 250 क्विंटल चावल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक को गंज पुलिस थाने में खड़ा किया गया है। बताया जा रहा है कि यह चावल बैतूल से रायपुर जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने घेराबंदी कर इस ट्रक को पकड़ा और अपने कब्जे में ले लिया।

जिला खाद्य अधिकारी केके टेकाम ने बताया कि पुलिस से सूचना मिली थी कि चावल से भरा ट्रक पकड़ा गया है जिसको लेकर खादय विभाग की टीम ने जांच शुरू की और चावल का सैम्पल लिया। इस सैम्पल में एफआर के चावल जो कि राशन दुकानों पर गरीबों को बांटा जाता है, वो मिला है। शुरूआत में ट्रक के बाहरी हिस्से से सैम्पल लिया गया है, अभी ट्रक में भरे हुए बाकी चावल की जांच की जाएगी, जिससे पता चलेगा कि पूरा चावल पीडीएस का है या उससे कम है। Food Department Action

Food Department Action: Truck full of PDS rice seized

श्री टेकाम ने बताया कि जांच के दौरान व्यापारी कमलेश राठौर और मंडी के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। मंडी में इस चावल के कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। व्यापारी ने बताया कि उसकी दुकान सोनाघाटी पर है और वहां पर लोग चावल बेचने आते हंै उनसे खरीदा गया है। इन चावल बेचने वालों में कई हितग्राही ऐसे हैं जो राशन दुकान से चावल खरीदते हैं इस व्यापारी को बेच देते हैं। इसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल चावल जब्त कर खाद्य विभाग पूरे मामले की गम्भीरता से जांच कर रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News