सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
पेरिस ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली निशानेबाज़ मनु भाकर ने हाल ही में एक कार्यक्रम में ‘काला चश्मा’ गाने पर शानदार डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मनु का डांस स्टाइल दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। स्कूली बच्चों के एक इवेंट में छात्रा के अनुरोध पर मनु ने इस हिट गाने पर डांस किया, और अब यह क्लिप इंटरनेट पर खूब चर्चा में है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Neeraj Chopra Aur Manu Bhaker : ऐसा क्या हुआ की नीरज चोपड़ा से शादी की बात पर शर्मा गईं मनु भाकर
शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचा | Manu Bhaker Dance Video
भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचा, जहां उन्होंने एक ही संस्करण में दो व्यक्तिगत मेडल जीतने का मुकाम हासिल किया। वह स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट हैं जिन्होंने ऐसा किया। भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते। हालांकि, 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा में वह मेडल से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं। ओलंपिक से लौटने के बाद से ही मनु भाकर की चर्चा जारी है।
आत्मविश्वास लौटाना चुनौतीपूर्ण
एक कार्यक्रम में, जो ‘वेलाम्मल नेक्सस स्कूल’ में आयोजित किया गया था, मनु ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास लौटाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था। उस समय वह विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थीं, लेकिन अच्छे परिणाम नहीं दे पाईं।
Manu Bhaker Dancing on "Kala Chasma "
— Randhir Mishrasong in a recent School Cultural Programme..
The Olympics champion#ManuBhaker #Olympics @ManuBhaker01 pic.twitter.com/Spjzp1OWYm
(@randhirmishra96) August 20, 2024
खेलों की विशेषता | Manu Bhaker Dance Video
उन्होंने कहा, “मैं विफलता के बाद सफलता का अनुभव कर चुकी हूं। खेलों की यही विशेषता है—एक प्रतियोगिता में हार के बाद दूसरी में जीत की संभावना रहती है। यह तभी संभव है जब आप निरंतर मेहनत करते रहें।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Pitai Ka Video : आदिवासी युवकों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
1 thought on “Manu Bhaker Dance Video : स्कूली बच्चों के साथ मनु भाकर ने किया तेनु काला चश्मा जचदा है गाने पर डांस ”
Comments are closed.