Crime News : रिटायर्ड कोलकर्मी के घर 15 लाख की चोरी

By
On:
Follow Us

चोरों ने आभूषण सहित नगदी पर किया हाथ साफ, चोरी की सूचना देने वाले को मिलेगा 50 हजार इनाम

Crime Newsमुलताई – रिटायर्ड कोलकर्मी के सूने आवास में चोरों ने सूने आवास में सेंध लगाते हुए करीब 15 लाख रुपए की चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। कोलकर्मी ने चोरों का पता देने वालों को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। इस चोरी की घटना से आसपास के क्षेत्रों में दहशत व्याप्त हो गई है।

रिश्तेदारी में गया था परिवार | Crime News

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सोंडिया में गुरूवार एवं शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों द्वारा डब्लूसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी के सूने घर का ताला तोडकर घर में रखी आलमारियों के ताले तोडकर करीब 15 लाख रूपए के सोने ,चांदी के आभुषण एवं 50 हजार रूपए नगदी चोरी कर लिए। रिश्तेदारी में गया परिवार जब वापस लौटा तो घर का ताला टूटा होने पर मकान मालिक ने घटना की रिपोर्ट थाने दर्ज करवाई है ।

अज्ञात आरोपी पर किया मामला दर्ज

पुलिस द्वारा मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम सोंडिया निवासी धनलालसिहं पिता जगबीर सिंह नगदे ने थाने में की गई रिपोर्ट में बताया वह डब्लूसीएल का सेवानिवृत्त कर्मचारी है। बीते 11 अगस्त को वह अपनी पत्नि के साथ घर पर ताला लगाकर रिश्तेदारी में ग्राम मोरखा गया था। घर पर कोई नहीं था। शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे उसे उसके चचेरे भाई प्रकाशसिहं नगदे ने फोन पर उसे बताया कि तुम्हारे घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। दरवाजे हल्के से खुले हुए है।

चोरों ने छान मारा पूरा घर | Crime News

जानकारी मिलने पर रात्रि करीब 9 बजे वह अपनी पत्नि के साथ ग्राम सोंडिया अपने घर पहुंचे एवं घर के अन्दर जाकर देखा तो घर में रखा सामान बिखरा हुआ पड़ा था । घर में रखी दोनो अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। वहीं आलमारी में रखे सोने की अंगुठी, सोने का मंगलसुत्र, सोने की झालर, सोने की झुमकी, सोने की चैन, सोने के टाप्स, सोने की हाय, सोने के कंगन सहित अलमारी में रखे नगद 50 हजार रूपए नही थे । जिन्हे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ले गए। पुलिस द्वारा मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

50 हजार का रखा इनाम

ग्राम मोरखा निवासी विक्रम सिंह रघुवंशी ने बताया घर में करीब 15 लाख रूपए के सोने के आभूषण एवं 50 हजार रूपए नगद चोरी होने के बाद मकान मालिक धनलाल सिंह नगदे द्वारा उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों का पता बताने पर 50 हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है ।

1 thought on “Crime News : रिटायर्ड कोलकर्मी के घर 15 लाख की चोरी”

Comments are closed.