Honesty is Still Alive – बैतूल – आजकल अधिकांश लोग महंगे मोबाइल का उपयोग करते हैं और इन्हीं महंगे मोबाइलों पर चोरों की गिद्ध निगाहे लगी रहती हैं। वहीं आज भी ऐसे लोग भी हैं जिन्हें यदि कुछ मिल जाए तो वह उस सामग्री को उसके मालिक तक पहुंचाने में गुरेज नहीं करते हैं। ऐसा ही एक वाक्या आज सामने आया जब एक कीमती मोबाइल मिलने पर गांव के दो युवकों ने मोबाइल मालिक को जानकारी देकर बुलाकर मोबाइल वापस दिया।
- ये खबर भी पढ़िए :- Bagh Aur Cobra Ka Video : जब बीच जंगल में आराम फरमा रहे खूंखार बाघ से हुआ नागराज का सामना
सीमेंट रोड कोठीबाजार बैतूल में कुतबी डिपाटमेंटल स्टोर्स के संचालक मोइज बोहरा का मोबाइल बैतूल में कहीं गिर गया था। जिसे अज्ञात लोगों ने उठाकर पट्टन तरफ ले गए और इसकी जानकारी अपने गांव उमनपेट के दो युवकों को दी। जिन्होंने यह मोबाइल उसके मालिक को देने का कहा। चूंकि फोन फ्लाइट मोड में था इसलिए गांव वालों को समझ में नहीं आया लेकिन जब एक व्यक्ति ने मोबाइल को फ्लाइट मोड से हटाया। और इसी बीच मोबाइल मालिक का फोन आया तो ग्राम के दोनों युवकों ओमप्रकाश गोहे और रामसुहे गोहे ने मोइज बोहरा को बताया कि फोन उनके पास सुरक्षित है या तो आप उमनपेट आकर ले जाए या फिर वो बैतूल आएंगे तब दे देंगे। Honesty is Still Alive
मोइज बोहरा ने खबरवाणी को बताया कि वे आज उमनपेट पहुंचे और उन्होंने इन्हीं दोनों युवकों से अपना मोबाइल प्राप्त किया। और बताया कि इन दोनों युवकों ने बिना किसी लालच के यह मोबाइल वापस किया है। इससे प्रतीत होता है कि शहरों की तुलना में गांवों में आज भी ईमानदारी जिंदा है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Saanp Ka Video : ऐसा क्या हुआ की खुद को ही खाने लगा सांप