मीना फर्नीचर मार्ट का दिखाया पुराना बिल
Betul News – शाहपुर। वन विभाग द्वारा अवैध सागौन के संदेह में फर्नीचर सहित एक पिकअप वाहन पकड़ा गया है जिसमें फर्नीचर रखा हुआ था। पूछने पर वन विभाग के अमले को पुराना बिल मीना फर्नीचर मार्ट का दिखाया गया है। बिल 16 फरवरी 2024 का बताया जा रहा है। फर्नीचर को पहावाड़ी लाया जा रहा था।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul Post Office : ढूंढों तो जाने : कहां गया पोस्ट आफिस?

जानकारी के मुताबिक पहावाड़ी ग्राम से सागोन के कुछ पल्ले और एक तखत लेकर एक पिकअप की जानकारी वन मंडल को मिली थी। सूचना की तस्दीक करने के लिए अमला मौके पर पहुंचा और पिकअप को रोककर चेक किया तो उसमें कुछ फर्नीचर और एक तखत था। वन कर्मचारियों को गाड़ी मालिक ने मीना फर्नीचर मार्ग का फरवरी महीने का बिल दिखाया है। रेंजर ने बताया कि बिल मोबाइल पर दिखाया है ओरिजनल बिल पूछने पर गुम हो जाने का हवाला दिया गया है। रेंजर ने बताया कि गाड़ी में एक पुराना तखत और पल्ले हैं जिसे पहावाड़ी से शाहपुर अपने घर ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि गाड़ी मालिक ने यह मटेरियल मीना फर्नीचर मार्ट से बनवाया था जिसे पहावाड़ी ग्राम में रखा था।
इनका कहना…
लकड़ी का पलंग लेकर जा रहे थे, जांच के लिए रोका गया था। बिल नहीं था। मोबाइल पर बिल दिखाया गया जिसके बाद वाहन छोड़ दिया गया।
मानवेंद्र सिंह राणा, रेंजर, शाहपुर
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News : जनप्रतिनिधियों के पुते नाम नहीं लिखे दोबारा
6 thoughts on “Betul News : फर्नीचर सहित पिकअप पकड़ाई”
Comments are closed.