Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

खुशखबरी! 2 अगस्त को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानें वजह…

By
On:

खुशखबरी! 2 अगस्त को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानें वजह…, गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, 31 जुलाई से 1 अगस्त तक जिले के सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी। बच्चों को स्कूल आने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, 2 अगस्त को गौतम बुद्ध नगर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

ये भी पढ़े- फसल को खराब करने वाले जंगली पेड़ों को जड़ से उखाड़ फेंकेगा किंसान का यह देसी जुगाड़, देखे वीडियो

29 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

इसी तरह, गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने भी कांवड़ यात्रा को देखते हुए 29 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। यातायात विभाग ने 22 जुलाई से ही जिले में डायवर्जन प्लान लागू किया था।

22 जुलाई से 26 जुलाई तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध

कांवड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए, गाजियाबाद के अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात आयुक्त ने 22 जुलाई की रात से भारी वाहनों और 26 जुलाई की रात से छोटे और हल्के वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

ये भी पढ़े- लड़की का क्रिएटिव आइडिया! कचरे में पड़े प्लास्टिक से बना दिया खूबसूरत गमला, देखे Video…

22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो रही है और 2 अगस्त को मुख्य जलअभिषेक शिवरात्रि है। इस दौरान बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और सीमावर्ती जिलों में जाते हैं। जिससे गाजियाबाद की सीमा पर भी भारी भीड़ हो जाती है।

इन सब कारणों से प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने और यातायात व्यवस्था में बदलाव करने का फैसला लिया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News