Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Free Sonography : प्रदेश की गर्भवती महिलाओं के लिए मोहन सरकार का तोहफा, फ्री में मिलेगा ये लाभ 

By
On:

9 अगस्त से सभी जिलों में संचालित की जाएगी यह सुविधा 

Free Sonography – मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार गर्भवती महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर एक खास तोहफा देने जा रही है। अब प्रदेश की गर्भवती महिलाएं सरकारी या निजी सेंटर पर मुफ्त में अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी, और इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। फिलहाल, यह मुफ्त सोनोग्राफी केवल कुछ विशेष तारीखों पर उपलब्ध होगी। भविष्य में सरकार इसे स्थायी रूप से मुफ्त कराने पर विचार कर रही है।

सोनोग्राफी सेंटरों पर मुफ्त अल्ट्रासाउंड | Free Sonography

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश की गर्भवती महिलाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल और सोनोग्राफी सेंटरों पर मुफ्त में अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी। इसके लिए उन्हें अपना नाम और फोन नंबर देना होगा, जिसके बाद एक ई-वाउचर जनरेट होगा और मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा। सत्यापन के बाद महिलाओं को एक ई-रुपी बारकोड मिलेगा। इस बारकोड को स्कैन करने पर सोनोग्राफी सेंटर के संचालक के खाते में निर्धारित राशि ट्रांसफर हो जाएगी, जिसका भुगतान सरकार करेगी।

9 और 25 तारीख को उपलब्ध होगी सुविधा 

एमपी सरकार 29 जुलाई को राजधानी के काटजू अस्पताल से इस सुविधा की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में करने जा रही है। प्रारंभ में, मुफ्त सोनोग्राफी केवल हर महीने की 9 और 25 तारीख को उपलब्ध होगी। 9 अगस्त से यह सुविधा प्रदेश के सभी जिलों में लागू की जाएगी, जहां भी 9 और 25 तारीख को ही मुफ्त अल्ट्रासाउंड होगा। हालांकि, सरकार इसे प्रतिदिन मुफ्त देने पर विचार कर रही है।

मिलेगी राहत | Free Sonography 

अब तक, बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त सोनोग्राफी की सुविधा मिलती थी, लेकिन यहां वेटिंग या इमरजेंसी स्थितियों में भी सोनोग्राफी की जांच नहीं हो पाती थी, जिससे इलाज में देरी होती थी। प्रदेश के सभी सोनोग्राफी सेंटरों पर गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त सोनोग्राफी की सुविधा शुरू होने से उन्हें लंबी लाइनों से राहत मिलेगी और इलाज में त्वरित सहायता प्राप्त हो सकेगी।

Source – Internet   
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News