जागरूकता की कमी के कारण ब्लड बैंक में रक्त की कमी
Betul Blood Bank – बैतूल। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में इन दिनों रक्त की कमी के कारण कई जरूरतमंद मरीजों के परिजन ब्लड के लिए परेशान हो रहे हैं। जहां पहले ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड का स्टाक रहता था आज कुछ ही यूनिट का स्टाक है। सांध्य दैनिक खबरवाणी ने कल रक्त की कमी को लेकर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद कुछ रक्तदाताओं ने ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्त की कमी को लेकर रक्तदान करने में हमेशा आगे रहने वाले कुछ रक्तदाताओं ने सांध्य दैनिक खबरवाणी ने इस समस्या का कारण पूछा और इसका हल करने के लिए सुझाव जाने। Betul Blood Bank





1 thought on “Betul Blood Bank : रक्तदाताओं का रक्तदान से हो रहा मोहभंग”
Comments are closed.