Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नई टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स के साथ पेश है Hero Splendor Xtec 2.0, कम कीमत में स्टाइलिश लुक भी…

By
On:

नई टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स के साथ पेश है Hero Splendor Xtec 2.0, कम कीमत में स्टाइलिश लुक भी…, Hero Splendor Xtec 2.0, Hero MotoCorp द्वारा पेश की गई एक 100cc मोटरसाइकिल है। यह Splendor Plus Xtec का अपडेटेड वर्जन है, जिसमें कई नए फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है।

ये भी पढ़े- 125cc सेगमेंट में भौकाल मचाने आई KTM Duke 125! देखे डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Hero Splendor Xtec 2.0 हुई लांच

Hero Splendor Xtec की सफलता के बाद में Hero MotoCorp ने इसका अपडेटेड मॉडल भारत में लांच कर दिया है जिसका नाम Hero Splendor Xtec 2.0 रखा गया है। जिसके लुक और फीचर्स में काफी बदलाव देखने को मिल रहे है। आइये जानते है इसके बारे में….

Hero Splendor Xtec 2.0 का इंजन

Hero Splendor Xtec 2.0 के इंजन पावर की बात करे तो इसमें 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 5.9 kW (8.02 PS) पावर @8000 rpm और 8.05 Nm टॉर्क @6000 rpm जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि यह बाइक लगभग 73 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़े- इलेक्ट्रिक कारों की दौड़ में आगे निकली Tata की ये धांसू EV, 315km की लम्बी रेंज के साथ स्टैण्डर्ड फीचर्स

Hero Splendor Xtec 2.0 फीचर्स

Hero Splendor Xtec 2.0 में एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए गए है जिसमे फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलैंप, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, xSENS FI टेक्नोलॉजी, i3S टेक्नोलॉजी, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, स्पेसियस यूटिलिटी बॉक्स, 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक, 3D Hero लोगो भी दिया गया है।

Hero Splendor Xtec 2.0 की कीमत

Hero Splendor Xtec 2.0 की कीमत की बात की जाये तो इसकी शुरुवाती कीमत ₹82,911 रूपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई है., इसे मार्केट में 3 रंगो में पेश किया गया है जो क्रमशः मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News