Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Local News : नपा ने नहीं की सफाई तो पार्षद ने उठाई झाडू

By
Last updated:

कचरा गाड़ी में कचरा भरकर हाथों से खींचकर फेंका

Betul Local Newsसारनी। यदि कुछ कर गुजरने की तमन्ना मन में हो तो तमाम अवरोध भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। ऐसा ही नजारा सारनी नगर पालिका के वार्ड नं. 30 वीर विष्णु सिंह गोंड में देखने को मिला। यहां पर पार्षद रेखा मायवाड़ को नगर पालिका द्वारा वार्ड की साफ सफाई करने के लिए कर्मचारी नहीं देने पर पार्षद रेखा मायवाड़ ने स्वयं सफाई का बीड़ा उठाते हुए झाडू लगाकर जहां सफाई वहीं कचरा हाथ गाड़ी में कचरा डालकर खुद ही फेंक दिया।

जिले की सबसे बड़ी है नगर पालिका | Betul Local News

जिले और प्रदेश में एक अलग पहचान बनाने वाली सारनी नगर पालिका जहां सतपुड़ा पॉवर प्लांट, डब्ल्यूसीएल हैं और इसे जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका है वहां पर सफाई को लेकर पार्षदों में और नागरिकों में बढ़ती नाराजगी के चलते वार्ड पार्षद ने स्वयं झाडू उठाकर सफाई की और निकलने वाले कचरे को हाथ गाड़ी से खींचकर फेंका।

अपनी सरकार में उपेक्षित है पार्षद | Betul Local News

आमला विधानसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है और खासतौर पर सारनी नगर पालिका से भाजपा को हमेशा लीड मिलती है। ऐसी स्थिति में जहां सारनी नगर पालिका में भाजपा की परिषद है और भाजपा के ही पार्षद अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। यही कारण है कि क्रं. 30 वीर विष्णुसिंह गोंड वार्ड की भाजपा पार्षद रेखा मायवाड़ ने अपने वार्डवासियों से चुनाव के पहले जो वायदे किए थे वो पूरे नहीं होते देख उन्हें खुद वार्ड की सफाई करनी पड़ रही है। उनका कहना है कि सफाई के लिए नगर पालिका से कर्मचारी मांगे जाते हैं लेकिन कर्मचारी नहीं मिलते हैं इसके कारण वार्ड में गंदगी व्याप्त रहती है। उन्होंने आखिर में यही उपाय निकाला कि खुद ही हाथ में झाडू लेकर वार्ड की सफाई करना शुरू कर दी और जो कचरा निकला उसे गाड़ी में डालकर अपने हाथों से खींचकर फेंका।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Betul Local News : नपा ने नहीं की सफाई तो पार्षद ने उठाई झाडू”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News