Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Crime : दुराचार पीड़िता नाबालिग का निजी अस्पताल में आरोपी ने कराया गर्भपात

By
On:

निजी अस्पताल पहुची पुलिस की टीम

बैतूल– दुराचार पीड़िता नाबालिग का आरोपी ने बैतूल शहर के एक निजी अस्पताल में गर्भपात करा दिया गया ।इस मामले को लेकर पुलिस की टीम निजी अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की ।

बताया जा रहा है कि अज्ञात फोन कॉलर द्वारा पुलिस अधीक्षक बैतूल को फोन के माध्यम से सूचना दिया कि थाना आमला के अंतर्गत ग्राम उमरिया में गणित विषय का कोचिंग संचालक प्रकाश भोजकर, जो ग्राम उमरिया में कोचिंग पढाता है उसने अपनी ही कोचिंग की दसवीं कक्षा की छात्रा उम्र 15 वर्ष के साथ बलात्कर कर उसे गर्भवती कर दिया।

कॉलर द्वारा बताया गया कि आरोपी कोचिंग संचालक प्रकाश भोजकर द्वारा उक्त छात्रा का गर्भपात बैतूल के निजी चिकित्सालय में कराया गया। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा एसडीओ(पी) मूलताई को प्रकरण की विवेचना एवं सत्यता की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया ।

पुलिस द्वारा उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुये प्रकरण दर्ज कर जांच उपरांत आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा गया। पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा उक्त अपराध की जानकारी देने पर अज्ञात कॉलर की प्रशंसा की गई, साथ ही किसी भी प्रकार के अपराध हेतु सजग जागरुक एवं निर्भीक होकर पुलिस से सूचना साझा करने हेतु अनुरोध किया गया ।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News