Google का नया AI टूल हुआ लांच! जो आपकी जिंदगी बना देगा और भी आसान, Google एक नए AI टूल पर काम कर रहा है, जिसे गूगल AI नाम दिया जा सकता है। आइए आपको इस नए AI टूल के बारे में बताते हैं। गौरतलब है कि Google 13 अगस्त को अपना मेड बाय Google इवेंट (Made by Google event) आयोजित करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी दुनिया के सामने अपना नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन Pixel 9 पेश कर सकती है। इसके अलावा गूगल Pixel 9 में नए और एडवांस एआई को भी शामिल करेगा। Android Authority की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के इस AI टूल का नाम “गूगल AI” ही रहने वाला है। इसकी मदद से आप किसी भी चीज़ को सेव, सर्च और ऑर्गनाइज कर सकेंगे।
ये भी पढ़े-10 जुलाई को लॉन्च होगा Lava का ये धांसू 5G स्मार्टफोन, 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगा 64MP कैमरा
कैसा काम करेगा Pixel Screenshot फीचर
गूगल AI में आने वाले लेटेस्ट फीचर्स में Pixel Screenshot फीचर भी शामिल है। Pixel Screenshot की थोड़ी झलक माइक्रोसॉफ्ट के फेमस रिकॉल फीचर से मिलती है। जहां रिकॉल हमारे सभी कामों के स्क्रीनशॉट ले लेता है, वहीं Pixel Screenshot सिर्फ उन्हीं स्क्रीनशॉट पर काम करता है, जिन्हें आप लेना चाहते हैं। Pixel Screenshot आपको अपने स्क्रीनशॉट्स को सर्च करने देगा। इतना ही नहीं, आप इस फीचर से पूछ सकेंगे कि फोटो में क्या है और ये फीचर आपको उसकी जानकारी दे देगा, जो भी आप जानना चाहते हैं।
गूगल का Add Me फीचर
इस फीचर की मदद से आप किसी को भी ग्रुप फोटो लेने के बाद उसमें शामिल कर सकते हैं। इस फीचर को Pixel 8 के “बेस्ट टेक” फीचर का अपग्रेड बताया जा रहा है। हालांकि, इस बारे में अभी स्पष्ट रूप से चीजें सामने नहीं आई हैं।
दूसरी तरफ, अगर स्टूडियो पिक्सल फीचर की बात करें, तो गूगल AI में यूजर्स को स्टूडियो पिक्सल फीचर भी मिलेगा। जिसको इस्तेमाल करके आप अपने फोन पर इमेजेज, स्टिकर्स और भी बहुत कुछ क्रिएट कर सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार ये AI टूल एक इमेज क्रिएटर की तरह काम करेगा।
फिलहाल गूगल AI और उसके लेटेस्ट फीचर्स के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी सामने नहीं आई है, ज्यादा जानकारी के लिए सभी को 13 अगस्त को होने वाले मेड बाय गूगल इवेंट का इंतज़ार करना होगा।
1 thought on “Google का नया AI टूल हुआ लांच! जो आपकी जिंदगी बना देगा और भी आसान”
Comments are closed.