Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आज तक कही नहीं देखा होगा ऐसा नजारा! फूटबाल ग्राउंड और स्टेडियम के बीच से गुजरती हुई ट्रैन

By
On:

आज तक कही नहीं देखा होगा ऐसा नजारा! फूटबाल ग्राउंड और स्टेडियम के बीच से गुजरती हुई ट्रैन, स्टेडियम में आपने कई मैच देखे होंगे, लेकिन शायद ही कभी ऐसा मैदान देखा होगा, जिसके बीच से ट्रेन गुजरती हो. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं.

ये भी पढ़े- खुशखबरी! 7 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है OnePlus का ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए कैसे उठाएं फायदा

पूरी दुनिया में खेल प्रेमियों की भरमार है. लोगों को स्टेडियम जाकर अपना पसंदीदा खेल देखना बहुत पसंद होता है. ज़रा सोचिए, फुटबॉल मैच के बीच में अगर स्टेडियम के अंदर ही ट्रेन आ जाए (रेल लाइन इनसाइड फुटबॉल स्टेडियम) तो क्या होगा? आप शायद सोच भी नहीं पाएंगे, लेकिन दुनिया में एक ऐसा फुटबॉल का मैदान है, जिसके बीच से वाकई में ट्रेन गुजरती है.

स्टेडियम में आपने कई मैच देखे होंगे, लेकिन शायद ही कभी ऐसा मैदान देखा होगा, जिसके बीच से ट्रेन गुजरती हो. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें फुटबॉल मैदान के बीच से एक ट्रेन गुजर रही है (स्लोवाकिया ट्रेन इन ग्राउंड) और खिलाड़ी अपना खेल खेलते रहते हैं.

मैच के बीच से गुजरी ट्रेन

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा यह मैदान स्लोवाकिया में स्थित है. स्लोवाकिया की टीम तातराण चेर्नी बालोग (Tatran Čierny Balog) के मैदान और स्टैंड के बीच से एक पुराने जमाने का स्टीम इंजन ट्रेन गुजरता है. ये चीज खिलाड़ियों को खेल से तो नहीं डिगाती, लेकिन स्टैंड में बैठे लोगों का ध्यान जरूर खींच लेती है. ये एक नैरो गेज रेलवे है, यानी छोटी पटरियों वाली ट्रेन, जो सीधे स्टैंड के नीचे से गुजरती दिखाई दे रही है. हालांकि दर्शक इसे देखने के बाद भी ताली बजाते नजर आ रहे हैं.

काफी दिलचस्प है इतिहास

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर imjustculture नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर लोगों ने कई कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने बताया कि ये ट्रेन स्लोवाकिया की विरासत है और पर्यटक घूमने के लिए इस ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. ये ट्रेन 1898 में बनाई गई थी. एक यूजर ने कहा कि ये असली नहीं हो सकता, वहीं दूसरे ने ये भी कहा कि धुआं खिलाड़ियों की सेहत खराब कर सकता है.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “आज तक कही नहीं देखा होगा ऐसा नजारा! फूटबाल ग्राउंड और स्टेडियम के बीच से गुजरती हुई ट्रैन”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News