टिप्पणी करते हुए कहा की ये एंटरटेनमेंट नहीं ….
Bigg Boss OTT 3 – Bigg Boss OTT का सीजन 3 शुरू होते ही चर्चा का केंद्र बन गया है। इस शो में कई प्रतिस्पर्धी शामिल हैं, जिनमें यूट्यूबर अरमान मलिक भी शामिल हैं। अरमान ने शो में अपनी पत्नियों पायल और कृतिका के साथ हिस्सा लिया है। जब उन्हें रियलिटी शो में शामिल होने का मौका मिला, तो पायल और कृतिका ने बताया कि वे कैसे अरमान से मिले और उनकी शादी की। इनकी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यूजर्स इस पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इस मामले पर अपना गुस्सा जताया है और उन्होंने इसे “एकदम घिनौना” बताया है।
देवोलीना ने जाहिर किया अपना गुस्सा | Bigg Boss OTT 3
- ये खबर भी पढ़िए :- बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT पर धमाल मचाने को तैयार हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’
सोशल मीडिया पर यूजर्स पहले एपिसोड का वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें सोशल मीडिया स्टार्स अपनी लव स्टोरी बता रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए देवोलीना ने अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा – “क्या आपको लगता है कि ये एंटरटेनमेंट है? ये एंटरटेनमेंट नहीं, गंदगी है। इसे हल्के में लेने की गलती मत करना क्योंकि ये सिर्फ़ रील नहीं, ये सच है। मुझे समझ ही नहीं पा रही हूँ कि कोई इस बेशर्मी को एंटरटेनमेंट कैसे कह सकता है। इसके बारे में सुनकर ही घिन आती है। ये एकदम घिनौना। मैं मानती हूँ, सिर्फ़ 6/7 दिनों में प्यार हुआ, शादी हुई और फिर पत्नी की सबसे अच्छी दोस्त के साथ भी यही हुआ। ये मेरी कल्पना से परे है। देवोलीना ने इस पर बिग बॉस की भी क्लास लगा दी।”
बिग बॉस, आपको क्या हो गया…. |Bigg Boss OTT 3
देवोलीना ने आगे लिखा, “और बिग बॉस, आपको क्या हो गया है? क्या इतने बुरे दिन चल रहे हैं आपके कि आपको बहुविवाह मनोरंजक लगता है? जब तुमने ऐसे कंटेस्टेंट्स को पेश किया था तब तुम क्या सोच रहे थे? इस शो को बच्चे से लेकर बूढ़े तक देखते हैं। आप नई पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हो? कि वे 2-3-4 शादियां कर सकते हैं? सब लोग एक साथ खुशी-खुशी रह सकते हैं? जाकर उनसे पूछो जो हर दिन ऐसी घटनाओं से पीड़ित हैं, दुख में अपना जीवन जी रहे हैं। देवोलीना के साथ कई लोग भी यूट्यूबर पर भड़क रहे हैं। जितना लोग इन्हें प्यार करते थे, उतना ही अब ट्रोल भी कर रहे हैं।”
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Bigg Boss OTT 3 : शो के दौरान सपने में आने वाले की दीवानी हुईं कृतिका मलिक