GK Questions: सोने की ऐसी कौन सी चीज है जिसे सुनार नहीं बनाता?, कॅरियर की बात आते ही सबसे पहले दिमाग में यही आता है कि पढ़ाई के बाद कोई अच्छी नौकरी कैसे मिले ताकि जिंदगी बन सके. आज हम आपको नौकरी पाने में मदद करने के लिए कुछ ऐसे सवाल बता रहे हैं, जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे. इससे आपका जीके तो बढ़ेगा ही साथ ही आपको देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
ये भी पढ़े- भारत में MPV लवर्स के लिए खुशखबरी! 2024 में आने वाली हैं 5 दमदार MPVs, जानिए डिटेल
GK Questions: हर परीक्षा और इंटरव्यू की जान
पढ़ाई या नौकरी की बात हो, एक चीज तो उसमें अपने आप जुड़ ही जाती है और वो है सामान्य ज्ञान. क्योंकि ये दोनों के लिए ही समान है. आप जब भी पढ़ाई के लिए कोई भी परीक्षा देने जाते हैं या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं, तो वहां किसी न किसी रूप में जीके के सवाल जरूर पूछे जाते हैं. इनमें कुछ ऐसे सवाल होते हैं, जिन्हें आपने सुना तो जरूर होगा लेकिन उनके जवाब आपको शायद ही पता हों. ऐसे ही कुछ जीके सवाल और उनके जवाब आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.
GK Questions: रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- प्रश्न 1: सोने की ऐसी कौन सी चीज है जिसे सुनार नहीं बनाता?
- उत्तर 1: दरअसल, सोने का पलंग ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसे सुनार नहीं बनाता.
- प्रश्न 2: कौन सा जीव 3 साल तक सोता रहता है?
- उत्तर 2: समुद्री घोंघा (Sea Snail) एक ऐसा जीव है जो तीन साल तक सोता रहता है.
ये भी पढ़े- एक राज्य से दूसरे राज्य में गाड़ी का (RC) रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कैसे कराएं? जाने आसान प्रक्रिया
- प्रश्न 3: किस जानवर की नजर सबसे तेज होती है?
- उत्तर 3: शिकरे का (Peregrine Eagle) सबसे तेज नजर होता है. ये चील लगभग 130 फ्रेम प्रति सेकेंड देख सकता है.
- प्रश्न 4: वह कौन सा शहर है जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है?
- उत्तर 4: अहमदाबाद वो शहर है जिसका नाम तीन भाषाओं (संस्कृत, अربی और गुजराती) से मिलकर बना है.
- प्रश्न 5: कौन सा जानवर अपना सिर नहीं घुमा सकता?
- उत्तर 5: डॉल्फिन अपनी गर्दन को घुमा नहीं सकती.
- प्रश्न 6: दुनिया में सबसे मीठा दूध किस जानवर का होता है?
- उत्तर 6: गाय का दूध दुनिया में सबसे मीठा दूध होता है.
- प्रश्न 7: दुनिया में किस जानवर की तीन आंखें होती हैं?
- उत्तर 7: टुआटारा (Tuatara) एक ऐसा जीव है जिसकी तीन आंखें होती हैं. ये सिर्फ न्यूजीलैंड में पाया जाता है. टुआटारा के सिर पर एक तीसरी आंख होती है जिसे पैराइटल आई (Parietal Eye) कहते हैं.
- प्रश्न 8: किस जानवर की आंखें सबसे बड़ी होती हैं?
- उत्तर 8: शुतुरमुर्ग (Ostrich) की आंखें सबसे बड़ी होती हैं.