Viral Funny Video : बीच सड़क पर पार्टी कर रहे थे दोस्त तभी JCB वाले ने कर दिया खेल 

By
On:
Follow Us

देखते ही देखते ख़राब हो गया काम 

Viral Funny Video – सोशल मीडिया पर रोज़ कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। अक्सर लोग ऐसा कंटेंट बनाते हैं जिससे वे दुनिया की नज़रों में आ जाएं। इसी तरह का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क के किनारे पार्टी कर रहे कुछ लोगों के साथ जो हुआ, वह काफी रोचक है।

सड़क पर पिकनिक | Viral Funny Video 

आपने लोगों को पार्क या किसी पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाते देखा होगा, लेकिन सड़क पर बैठकर पिकनिक मनाना असामान्य है। ऐसा ही कर रहे कुछ लोगों पर पीछे से आई एक जेसीबी ने ऐसा हंगामा किया कि उन्हें समझने में समय लग गया कि उनके साथ क्या हुआ।

सीमेंट से सन गया सब कुछ 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क के किनारे बैठे हैं। उन्होंने दरी बिछा रखी है और खाने-पीने का सामान भी रखा हुआ है। वे पूरी तरह से पिकनिक के मूड में हैं और लैपटॉप पर कुछ देख रहे हैं। तभी, पीछे से एक जेसीबी आती है और उन पर सीमेंट गिरा देती है। इसके बाद उनकी स्थिति देखने लायक होती है। उनके चेहरों, कपड़ों और लैपटॉप तक सब कुछ सीमेंट में सन जाता है।

वायरल हो रहा है वीडियो | Viral Funny Video 

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर mohand_shdafny नामक अकाउंट से साझा किया गया है। इस वीडियो को अब तक 6.8 मिलियन यानी 68 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं, और 1.2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है।

Source Internet  

1 thought on “Viral Funny Video : बीच सड़क पर पार्टी कर रहे थे दोस्त तभी JCB वाले ने कर दिया खेल ”

Comments are closed.