Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News : आंगनबाड़ी भवन की बदली सूरत

By
On:

बैतूल – प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एडाप्ट इन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत अब आंगनवाडिय़ों की सूरत बदलने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। अधिकारियों द्वारा जिन आंगनवाडिय़ों को गोद लिया गया है वह आंगनवाड़ी अब ना सिर्फ सर्वसुविधायुक्त होने लगी है बल्कि यहां पर पठनीय और खेल सामग्री भी केंद्र को उपलब्ध हो जाने से बच्चों में हर्ष व्याप्त है।

जिले में संचालित एडॉप्ट-एन-आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा को बैतूल शहर के वार्ड क्रमांक-3 जाकिर हुसैन वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र गोद दिया गया था।

जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कुशवाहा ने बताया कि उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र भवन की दीवारों एवं फर्श का मरम्मत कार्य करवाया गया तथा भवन में खिड़कियां लगवाई गईं। साथ ही भवन की रंगाई-पुताई का कार्य भी कराया गया एवं केन्द्र की दीवारों पर हिन्दी-अंग्रेजी वर्णमाला, चित्र एवं स्लोगन लेखन कार्य भी कराया गया।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों के लिए आवश्यक खिलौने, कुर्सी, पेयजल आदि की व्यवस्था भी करवाई गई है। श्रीमती कुशवाह ने बताया कि केंद्र की आवश्यकता अनुसार और भी आवश्यकता अनुसार सुविधाएं जुटाई जाएंगी। इसके अलावा समय-समय पर आंगनवाड़ी केंद्र जाकर मानीटरिंग भी की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul News : आंगनबाड़ी भवन की बदली सूरत”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News