Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

West Bengal Train Accident : ट्रेन हादसे में 15 की मौत, 60 घायल, सामने आई हादसे की वजह 

By
On:

कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर 

West Bengal Train Accident – पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 लोग घायल हुए हैं।

5 डिब्बे हुए क्षतिग्रस्त | West Bengal Train Accident 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पैसेंजर ट्रेन के आखिरी में दो पार्सल और एक SLR कोच लगे हुए थे, जिनमें कोई यात्री नहीं था। दो लोको पायलट और एक गार्ड सहित 8 लोगों की मौत हो गई है। कुल 5 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। ट्रेन के फिटनेस टेस्ट के बाद इसे सियालदह के लिए रवाना किया जाएगा। सिंगल लाइन पर ट्रेन सेवा फिर से शुरू कर दी गई है।

सिग्नल नहीं देख पाया पायलट | West Bengal Train Accident 

कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी और सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी। इस दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। आशंका है कि भारी बारिश के कारण मालगाड़ी का पायलट सिग्नल नहीं देख पाया, जिसके कारण दुर्घटना हुई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा हवा में लटक गया और अन्य दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और SDRF के साथ-साथ रेलवे और बंगाल के अधिकारी भी शामिल हैं।

जिस ट्रैक पर हादसा हुआ है, उसे रात तक चालू कर दिया जाएगा। डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस भी रात में चलेगी। 

Source Internet
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “West Bengal Train Accident : ट्रेन हादसे में 15 की मौत, 60 घायल, सामने आई हादसे की वजह ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News