Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इस Jugaad को इक्कीस तोपों की सलामी, टीन के डिब्बे को कूलर बना डाला 

By
On:

देख कर आँखों पर नहीं होगा यकीन 

Jugaad – दुनिया में जुगाड़ करने वालों की कोई कमी नहीं है। विशेषकर भारतीय लोग इस में सबसे आगे हैं। हमारे देश में अधिकांश लोग जुगाड़ पर जीवन गुजारते हैं। हर क्षेत्र में कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जिन्हें आप अपनी समस्या बताएं और कुछ समय बाद उनके सामने एक जुगाड़ प्रस्तुत होता है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपको पता होगा कि लोग कैसे अद्वितीय जुगाड़ करते हैं। हर दिन कुछ न कुछ ऐसा ही वायरल होता रहता है।

टीन के कनस्तर में बनाया कूलर | Jugaad  

आपने शायद तेल कनस्टर देखा होगा, जिसमें सरसों का तेल आता है। यह वही कनस्टर है जिसे अधिकांश लोग तेल निकालने के बाद फेंक देते हैं। लेकिन एक व्यक्ति ने इस कनस्टर को बड़े जुगाड़ से नया उपयोग दिया है। उसने कनस्टर को काटकर एक कूलर की बॉडी बना दी। इसके बाद उसने उसमें एक छोटा पंखा, मोटर और घास लगा दिया। इस अद्वितीय जुगाड़ी कूलर को चलाते हुए, उसके कामकाज और दिखावट को देखकर लोग हैरान रह गए हैं। इसी कारण वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा है वीडियो | Jugaad  

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @MansaRajasthani नामक अकाउंट ने एक वायरल वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को अब तक 33 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘अगर आपने इस खतरनाक जुगाड़ को देखा है तो जरूर बताएं – पीपे का उपयोग, कूलर का काम और गर्मी से आराम।’

Source Internet  
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News