Vote Counting : लोकसभा चुनाव की मतगणना के अब तक के आंकड़े  

By
On:
Follow Us

यहाँ देखें कौन किसके आगे 

बैतूल – आज जेएच कालेज में मतगणना जारी है बैतूल जिले की सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आमला को छोडक़र 15-15 राउंड मतगणना के होंगे। आमला में मतगणना के 14 राउंड होंगे। उन्होंने बताया कि ईव्हीएम की मतगणना बैतूल जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बैतूल में ही होगी। हरदा, हरसूद और टिमरनी में ईव्हीएम की गणना उनके जिला मुख्यालय पर ही होगी। 

इस तरह चौथे राउंड की मतगणना के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं | Vote Counting 

भाजपा को प्राप्त हुए मत – 81688

कांग्रेस को प्राप्त हुए मत – 46124

अंतर – 35564

यातायात व्यवस्था | Vote Counting

मतगणना को लेकर यातायात व्यवस्था में कुछ मार्ग परिवर्तित किए गए हैं और कुछ स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कालेज चौक से एलआईसी बिल्डिंग तक बैरीकेट लगाए गए हैं। मतगणना स्थल पर आने के लिए कुछ रास्ते भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मार्ग परिवर्तन  किए गए हैं जिसमें आभाश्री होटल के सामने से गुप्ता माल वाले मार्ग पर वाहन निकलेंगे। कालेज चौक से गणेश चौक होते हुए वाहन जाएंगे। आमला जाने वाले वाहन लल्ली चौक से गणेश चौक होते हुए कालेज चौक से आमला जाएंगे। कंट्रोल रूम चौक से कालेज चौक जाने वाले मार्ग पर बैरिकेट लगाए जाएंगे। यहां से मतगणना से संबंधित लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही मतगणना स्थल के आसपास पार्किंग व्यवस्था की गई है जिसमें कर्मचारियों के चार पहिया वाहनों के लिए ताप्ती क्लब, दो पहिया वाहनों के लिए कालेज के सामने आवासीय परिसर और इसके अलावा दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए गायत्री मंदिर के सामने वाले मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है