Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News : सडक़ पार करते बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, मौत

By
On:

Betul Newsबैतूलजिला मुख्यालय के समीप राजस्थानी ढाबे के पास सुबह शौच करने जाते समय रोड पार करने के दौरान 53 वर्षीय व्यक्ति को कार ने अचानक ही जोरदार टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इमरत पिता राम सिंह पगारे उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम छुरी सोमवार सुबह 7 से 8 बजे के आसपास इमरत शौच करने के लिए जाते समय रोड पार कर रहा था तभी उसे कार ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी और कार चालक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया इस हादसे में इमरत की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी परिचित और परिजनों को लगी तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पाढर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा करने के बाद शव जिला अस्पताल लाया गया।

मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की इमारत राजस्थानी ढाबे में हलवाई का काम करता था जिसके तीन बच्चे हैं एक लडक़ा और दो लडक़ी सभी की शादी हो चुकी है। इमारत सुबह शौच करने के लिए जाते समय रोड पार कर रहा था उस समय रोड से गुजरने वाली तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News