सनसनाती गर्मी से बचने के लिए स्कूटी चालक ने फिट किया गजब का जुगाड़, देखे जुगाड़, उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। कई राज्यों में तापमान 45 पार कर गया है। राजस्थान में भी लोगों का हाल बेहाल है। दोपहिया वाहन चालकों की बात करें तो स्थिति इतनी खराब है कि जब वे धूप में निकलते हैं तो गर्म हवाएं उनके पूरे शरीर और सिर पर इस कदर चलती हैं कि ऐसा लगता है मानो किसी ने उन्हें पूरी तरह से भट्टी में डाल दिया हो। इस भीषण गर्मी के बीच पाली के एक युवक ने दोपहिया वाहन पर कुछ ऐसे इंतजाम किए हैं, जिससे उसे लू से राहत मिल सके।
सनसनाती गर्मी से बचने के लिए स्कूटी चालक ने फिट किया गजब का जुगाड़, देखे जुगाड़
इस युवक ने कपड़े और प्लास्टिक की शीट से बने फ्रेम का इस्तेमाल कर अपने स्कूटर को दोनों तरफ से बांध रखा है, जो स्कूटर चलाते समय उसके चेहरे पर चलने वाली हवा से उसके सिर को बचा रहा है। इस तरह के जुगाड़ की चर्चा पूरे पाली शहर में हो रही है। पाली की बात करें तो यहां का तापमान फिलहाल 45 डिग्री पार कर चुका है। जिसके चलते लोग घरों से बाहर निकलने में भी हिचकिचा रहे हैं।
लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी प्लास्टिक शीट
युवक का नाम प्रकाश जांगिड़ है। वह स्कूटी टैक्सी चलाता है। प्रकाश ने बताया कि उसके एक परिचित ने उसे यह फ्रेम उपहार में दिया था। गर्मी में उसकी परेशानी को समझते हुए उसे यह दिया गया था। इसके बाद उसने इसे स्कूटर में लगाया और इससे उसे काफी राहत मिली है। खासकर सिग्नल पर हरी बत्ती का इंतजार करते समय गर्मी से राहत मिल जाती है। इसके आगे की तरफ एक प्लास्टिक की शीट लगी हुई है, जिसे चेन की मदद से लगाया और हटाया जा सकता है।
लो जुगाड़ से गर्मी से राहत
इस तरह का जुगाड़ दोपहिया वाहन चालकों के लिए रामबाण का काम कर सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है। हर कोई इस तरह के जुगाड़ को अपनाकर ही इस गर्मी से राहत पाने की बात कर रहा है। जिस तरह से दिनोंदिन तापमान बढ़ रहा है, ऐसे में ड्राइवर ये सोचने में बिल्कुल सही हैं कि जब उन्हें जरूरी काम के लिए घर से निकलना पड़े तो उन्हें ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिल सके।
1 thought on “सनसनाती गर्मी से बचने के लिए स्कूटी चालक ने फिट किया गजब का जुगाड़, देखे जुगाड़”
Comments are closed.