ऑटोमोबाइल सेक्टर की सबसे बदक़िस्मत बाइक! जिसे मिला सिर्फ 1 ही खरीददार, नाम जानकर दंग रह जाओगे, 350cc से 450cc सेगमेंट की मोटरसाइकिलें भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इस सेगमेंट में Royal Enfield Classic 350, Hunter 350 और Bullet 350 जैसी मोटरसाइकिलों की सबसे ज्यादा मांग रहती है। पिछले महीने की बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो Royal Enfield Classic ने 29,476 यूनिट्स बेचकर इस सेगमेंट में टॉप पोजिशन हासिल की थी। वहीं, दूसरी ओर कंपनी की चर्चित Kawasaki Eliminator 400 इस लिस्ट में 17वें नंबर पर ही रही। आपको बता दें कि इस दौरान Kawasaki Eliminator 400 को केवल 1 ही ग्राहक मिला। आइए, अब Kawasaki Eliminator 400 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़े- Maruti ने लांच किया Swift का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल, Stunning लुक और दमदार फीचर्स के साथ शानदार माइलेज
Kawasaki Eliminator 400: धांसू फीचर्स से लैस है ये मोटरसाइकल
कंपनी ने Kawasaki Eliminator 400 को साल 2024 की शुरुआत यानी जनवरी के महीने में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें तो Kawasaki Eliminator में ग्राहकों को डिजिटल कंसोल विth LED लाइट, साइड स्टैंड सेंसर और कॉल और SMS अलर्ट के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है। Kawasaki Eliminator का वजन 176 किलोग्राम है और इसे 310 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 240 mm रियर डिस्क ब्रेक से लैस किया गया है। आपको बता दें कि Kawasaki Eliminator 400 की एक्स-शोरूम कीमत ₹ 5.62 लाख है। यह मोटरसाइकल बाजार में Royal Enfield Super Meteor 650 को टक्कर देगी।
ये भी पढ़े- बाइक की कीमत में बाइक से भी ज्यादा माइलेज देगी Bajaj की Nano कार, कीमत सुन उड़ जायेगे आपके होश
Kawasaki Eliminator 400: कुछ ऐसा है मोटरसाइकल का पावरट्रेन
अगर दूसरी ओर पावरट्रेन की बात करें तो Kawasaki Eliminator में 451cc का इंजन दिया गया है जो 44.7bhp की अधिकतम पावर और 42.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। आपको बता दें कि Kawasaki Eliminator एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। Kawasaki Eliminator एक क्रूजर बाइक है जिसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। मोटरसाइकल के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 25 kmpl का माइलेज देती है। फिलहाल, यह मोटरसाइकल ग्राहकों को सिर्फ एक ही वेरिएंट में Metallic Flat Spark Black कलर के साथ उपलब्ध है