Gullak 4: गुल्लक सीजन 4 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़! इस दिन होगी OTT पर रिलीज़, इस साल कई शानदार सीरीज़ के नए सीजन आने वाले हैं. ‘मिर्ज़ापुर 3’ और ‘पंचायत 3’ के बाद अब फैंस की चहेती सीरीज़ ‘गुल्लक सीजन 4’ की भी घोषणा हो चुकी है. TVF की ये पॉपुलर सीरीज़ ‘गुल्लक’ ने खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों का दिल जीता था.
ये भी पढ़े- आइजोल के एक सरकारी स्कूल में 1-2 नहीं बल्कि 8 जुड़वा बच्चे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
‘गुल्लक’ एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. सीरीज़ में एक मध्यमवर्गीय परिवार की ज़िंदगी को बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में दिखाया जाता है. 2019 में रिलीज़ हुआ ‘गुल्लक’ का पहला सीजन काफी पसंद किया गया था. इसके बाद तीन सीज़न सुपरहिट होने के बाद अब चौथे सीजन का आना, फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था.
The Viral Fever की इस सीरीज़ के चौथे सीजन का दमदार और दिल को छू लेने वाला ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इसके साथ ही मेकर्स ने सीरीज़ की रिलीज़ डेट भी बता दी है.
‘गुल्लक 4’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज़
19 मई को चौथे सीजन का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, जिसमें मिश्रा परिवार की ज़िंदगी की एक झलक और साधारण ज़िंदगी की कहानी देखने को मिलती है. इस बार कहानी अमन (हर्ष मायेर) के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आएगी. कैसे वो बड़े होते हुए धीरे-धीरे गलत रास्ते की तरफ बढ़ रहा है. गुल्लक से पैसे चुराने से लेकर दाढ़ी ना आने की परेशानी, कॉलेज में घूमने-फिरने तक, सब कुछ दिखाया गया है.
ये भी पढ़े- Petrol-Diesel Rate: घर बैठे जानें पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम
वहीं दूसरी तरफ, अन्नू ( वैभव राज) का लव एंगल भी देखने को मिलेगा. ऑफिस में एक लड़की (हेली शाह) से उसे प्यार हो जाता है. इसके अलावा नई नौकरियां जैसी नई परेशानियां भी दिखाई जाएंगी. ये सीजन काफी मज़ेदार होने वाला है.
कब रिलीज़ होगी ‘गुल्लक 4’?
सीरीज़ में अमन का किरदार हर्ष मायेर, वैभव राज अन्नू, जमील खान संतोष मिश्रा और शांति गीतांजलि कुलकर्णी ने निभाया है. इनके अलावा सुनीता राजवार भी अहम भूमिका में हैं. ये सीरीज़ 7 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony LIV पर स्ट्रीम की जाएगी.
1 thought on “Gullak 4: गुल्लक सीजन 4 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़! इस दिन होगी OTT पर रिलीज़”
Comments are closed.