Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime News : किशोरी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाए आरोप

By
On:

परिजनों के बयान बदलने से मामला दर्ज करने उलझी पुलिस

Betul Crime Newsबैतूलएक नाबालिग किशोरी ने जहर खा लिया था। जहर खाने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां दो दिनों तक उपचार के उपरांत उसकी मौत हो गई। इस मामले में नाबालिग के परिजनों ने दो अलग-अलग बयान दिए हैं। मसलन नाबालिग के उपचार के दौरान परिजनों ने पुलिस को बयान दिया था कि उसने कक्षा 12 वीं में सप्लीमेंट्री आने के बाद तनाव में जहर खा लिया था। वहीं किशोरी की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने बयान दिया है कि उसे दूसरे गांव के एक लडक़े ने जबरदस्ती जहर पिला दिया था। दोनों ही बयानों को लेकर पुलिस की उलझन बढ़ गई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और उसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल मर्ग कायम कर शव पीएम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

अलग-अलग बयान हुए दर्ज | Betul Crime News

अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि जब लडक़ी की हालत गंभीर थी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब उसकी माँ ने पुलिस को बताया था कि उसे 12 वीं कक्षा में एक विषय सप्लीमेंट्री आई थी जिससे वह बहुत तनाव में थी और संभवत: इसी कारण उसने जहर खा लिया। कल रात लडक़ी की मौत हो गई और इसके बाद मृतिका की बुआ ने अलग बयान दे दिया कि वह शौच के लिए नदी की तरफ गई थी और वहां से आवाजें आईं तो हमने जाकर देखा तो वहां पर एक लडक़ा खड़ा है जो उन लोगों को देखकर भाग गया। जब लडक़ी को ला रहे थे तब उसने बताया कि उसी लडक़े ने उसे जबरदस्त जहर पिला दिया है।

पूरा मामला हो गया संदिग्ध | Betul Crime News

किशोरी की मौत के बाद जिस तरह बयान सामने आए हैं उससे मामला संदिग्ध हो गया है। पुलिस भी इन बयानों के कारण स्पष्ट नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है कि आखिर लडक़ी ने जहर किन परिस्थितियों में खाया है या खिलाया गया है? यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जांच में यह भी बात सामने आएगी कि अगर लडक़े ने उसे जहर खिलाया था तो उसके पीछे क्या कारण थे? और परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान फिर क्यों सप्लीमेंट्री वाला बयान दिया था? बुआ ने बताया कि वह लडक़े को नहीं पहचानती, लडक़ी ने ही उस लडक़े का नाम बताया था तो क्या लडक़ी पहले से उस लडक़े को जानती थी?

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul Crime News : किशोरी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाए आरोप”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News