Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Swati Maliwal : आप सांसद से बदसलूकी पर हुई एफआईआर

By
On:

अभद्रता करने का मुख्यमंत्री के पीए बिभव कुमार पर आरोप

Swati Maliwalनई दिल्ली(ई-न्यूज)आप की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार द्वारा की गई बदसलूकी के मारपीट के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बिभव पर आरोप है कि उन्होंने सीएम आवास में स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट की है।

घटना 13 मई को हुई थी, इसके 3 दिन बाद आज सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति के घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी) 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया।

गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर एआईआईएमएस लेकर पहुंची। मेडिकल होने के बाद मालीवाल रात 3.15 बजे एआईआईएमएस से निकलीं और 3:30 बजे अपने घर पहुंचीं। वहीं, सिविल लाइन्स थाने की एक टीम को बिभव कुमार के घर भेजा था। हालांकि, बिभव कुमार अभी पंजाब में है, उनके दिल्ली लौटते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ स्वाति के घर दोपहर 2 बजे पहुंचे थे। करीब 4 घंटे रहने के बाद शाम 6 बजकर 30 मिनट पर बाहर आए। इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिभव कुमार को नोटिस भेजकर शुक्रवार को तलब किया है।

इस मामले में संजय सिंह ने कबूल किया कि मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता हुई। उन्होंने मीडिया से कहा कियह बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई। सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं। ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं। इस बीच मुख्यमंत्री के पीए बिभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की। साभार…

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News