Lok Sabha Election – मुलताई(पीयूष भार्गव) – विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को मतदान होने के बाद 6 मतदान दलों को मतदान सामग्री जमा कराने बैतूल लेकर जा रही बस में ग्राम गौला के पास मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे गियर बाक्स में आग लग जाने से बस सहित बस में रखी 4 मशीने जल कर प्रभावित हो गई । बस में आग लगती देख बस में सवार मतदान दल में शामिल 36 कर्मचारी सहित बस चालक बस से उतर गए थे।
घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सुर्यवंशी,पुलिस अधिक्षक निश्चल झारिया,मुलताई एसडीएम तृप्ति पटैरया सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौके पर पहुचें और आग बुझाने के लिए नगर पालिका आठनेर,मुलताई,बैतूल से फायर ब्रिगेड बुलवाकर आग बुझाई गई । बताया जाता है बस चालक प्रकाश पवार द्वारा गियर बाक्स में लगी आग तेजी से फैलते देख मतदान अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल नीचे उतरने के लिए कहा एवं बस धीमी कर खुद भी नीचे कुद गया । इस दौरान 1 कर्मचारी को हल्की चोट आई है। प्रशासन द्वारा घटना की सूचना चुनाव आयोग को दी थी। जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 मई को 4 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने के आदेश जारी किए है।
दो कट्रोंल युनिट, 1 बैलेट युनिट एंव 1 व्हीव्ही पेड मशीन जली | Lok Sabha Election
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | मां बेटे की कुएं में डूबने से मौत
बताया जाता है विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रजापूर मतदान केन्द्र 275, ग्राम डुडर केन्द्र क्रमाकं 276,ग्राम गेंहूबारसा केन्द्र क्रमाकं 278,279 एवं कुदांरैय्यत केन्द्र क्रमाकं 280 सहित मतदान केन्द्र चिखलीमाल के मतदान कर्मचारी एवं अधिकारी बस में सवार थे । जिनके पास बैलेट युनिट,कट्रोंल युनिट,व्हीव्ही पेड, ईव्हीएम मशीन सहित अन्य सामग्री मौजूद थी। जिसमें से 2 कट्रोंल युनिट, 1 बैलेट युनिट एवं 1 व्हीव्ही पेड मशीन जल कर प्रभावित होना बताया जाता है ।
10 मई को होंगे 4 मतदान केंद्रों में दोबारा मतदान | Lok Sabha Election
बस में लगी आग के कारण चार मशीनें जल गई थी। जिसकी रिपोर्ट प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग को भेजी गई थी। बुधवार की शाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम रजापुर मतदान केंद्र क्रमांक 275,डुडर रैय्यत 276,कुंधा रैयत 279 एवं चिखली माल मतदान केंद्र क्रमांक 280 पर 10 मई को सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक मतदान कराने के आदेश जारी किए है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Tendue Ka Video | घात लगाए बैठे तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार
1 thought on “Lok Sabha Election | बैतूल संसदीय क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर दोबारा होगा मतदान ”
Comments are closed.