ईडी ने 9 ठिकानों पर की छापेमार कार्रवाई
ED Raid – झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने 9 जगह छापा मारा। ईडी को अब तक 28 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल (पीएस), पीएस के नौकर जहांगीर, पीएस के करीबी ठेकेदार मुन्ना सिंह, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के इंजीनियर विकास कुमार और कुलदीप मिंज के घर रेड डाली गई। इसके अलावा 3 और ठिकानों पर छापा मारा गया।
पीएस संजीव के नौकर जहांगीर के घर 25 करोड़ और करीबी मुन्ना के यहां 3 करोड़ से ज्यादा का कैश मिला। ईडी की टीम ने नोट गिनने की मशीनें और कैश वैन बुलाई।
- ये खबर भी पढ़िए : – Bandar Ka Video | मजे से डायनिंग टेबल पर खाने का लुत्फ़ उठाते दिखे बन्दर मामा
मंत्री आलमगीर बोले- पीएस पहले भी 2 मंत्रियों के साथ रह चुका
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि संजीव लाल एक सरकारी मुलाजिम है और पहले भी दो मंत्रियों के पीएस रह चुके हैं। अनुभव के आधार पर ही उन्हें नियुक्त किया गया था। ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है, उसके बाद देखेंगे क्या होता है।
भाजपा सांसद ने कहा- कांग्रेस प्रत्याशी की पार्टी की यही कहानी
बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर ईडी की कार्रवाई और कैश का वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, 30 करोड़ से ज्यादा कैश, काउंटिंग जारी है। भ्रष्टाचार शिरोमणि हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के खिलाफ कार्रवाई। ये है प्रदीप यादव की पार्टी की कहानी। बता दें कि झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने प्रदीप यादव को उम्मीदवार बनाया है।
फरवरी 2023 के छापे से जुड़ी आज की कार्रवाई, 100 करोड़ की संपत्ति मिली थी
22 फरवरी 2023 को ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था। वीरेंद्र राम की कंपनियों के अलावा 100 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता चला था। डेढ़ करोड़ रुपए के जेवरात और करीब 30 लाख रुपए कैश मिले थे।
ईडी ने वीरेंद्र राम के खिलाफ दर्ज घूसखोरी के केस में छापा मारा था। ग्रामीण विकास विभाग के इसी केस के सिलसिले में सोमवार को भी ईडी की टीम ने 9 ठिकानों पर छापा मारा है। साभार