1581 मतदान केंद्र पर कल 7 मई को होगा मतदान
Lok Sabha Election – बैतूल – लोकसभा चुनाव को लेकर बैतूल लोकसभा सीट पर कल तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है और आज मतदान सामग्री लेकर मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए हैं। जिले की पांच विधानसभा में 1581 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में बारह लाख छत्तीस हजार तीन सौ पंद्रह मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस बार छत्तीस हजार छ: सौ चौरासी मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। जिले के 371 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। जिले में मतदान के दौरान पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
मतदान केंद्रों की होगी निगरानी | Lok Sabha Election
- ये खबर भी पढ़िए :- Bandar Ka Video | मजे से डायनिंग टेबल पर खाने का लुत्फ़ उठाते दिखे बन्दर मामा
मतदान कराने के लिए 7453 मतदान अधिकारी नियुक्ति किए गए हैं इसके अलावा 5590 पुलिस बल नियुक्त किया गया हैं। मतदान दलों की निगरानी के लिए 179 सेक्टर आफिसर नियुक्त किए गए हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए 1095 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग और 129 सीसीटीवी कैमरे के साथ ही 45 वीडियो ग्राफरो के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। गर्मी को देखते हुए मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने मेडिकल इमरजेंसी की विशेष व्यवस्था की गई है। 7 मई को बैतूल जिले में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होंगा।
मतदान केंद्रों पर रहेगी विभिन्न सुविधाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी मतदान के दृष्टिगत मतदाताओं के लिए आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाएं मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि 7 मई को मतदान दिवस पर सभी 1581 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए मेडिकल किट जिसमें प्राथमिक उपचार हेतु दवाएं, ओआरएस पाउडर के अलावा शुद्ध पेयजल, शौचालय, पंखे, शेड आदि व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम | Lok Sabha Election
पुलिस अधीक्षक निष्छल झारिया ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर 5590 अधिकारी-कर्मचारी का बल नियुक्त किया गया है इसमें हर प्रकार का बल शामिल है जिसमें सीएपीएफ, एसएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, विशेष पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 74 मतदान केंद्र ऐसे है जहां कम्यूनिकेशन न होने के कारण 74 कर्मचारियों को वायलेस सेट के साथ नियुक्त किया गया है जिससे मतदान केंद्र की जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी।
मतदान दल रवाना
आज लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान दल को मतदान सामग्री वितरित की गई। बैतूल विधानसभा के लिए जेएच कालेज से मतदान सामग्री वितरित की गई। वहीं मुलताई में केंद्रीय विद्यालय, आमला में अम्बेडकर कालेज, शाहपुर में एक्सिलेंस स्कूल, भैंसदेही में कन्या स्कूल से सामग्री लेकर मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए हैं। इनके लिए निर्वाचन आयोग ने बसो की व्यवस्था की है। गौरतलब है कि लोकसभा क्षेत्र में 2355 मतदान केंद्र है जिसमें हरदा, टिमरनी और हरसूद शामिल है। यहां से भी मतदान दल रवाना हो गए हैं।