Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Political News | कांग्रेस को झटका, पुरी में भी प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान

By
On:

बोली सुचरिता मोहंती चुनाव के नहीं मिला फण्ड

Political News | नई दिल्ली(ई-न्यूज)। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक के बाद एक तगड़े झटके लग रहे हैं। ओडिशा की पुरी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना टिकट पार्टी को यह कहते हुए लौटा दिया है कि उन्हें चुनाव के लिए फण्ड नहीं मिला है इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है। 

जानकारी के अनुसार ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने अपना टिकट लौटा दिया है। उन्होंने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखी चि_ी है। इसमें पार्टी से चुनाव लडऩे के लिए पैसे नहीं मिलने की बात कही है।

पुरी लोकसभा सीट और राज्य की सात विधानसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है। जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है। इस सीट से बीजेपी से अरूप पटनायक और बीजेपी ने संबित पात्रा को खड़ा किया है। दोनों ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

इससे पहले गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त हो गया था। बसपा सहित अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना पर्चा वापस ले लिया था। इसके बाद 22 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया था। इधर, मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया था और फिर भाजपा में शामिल हो गए थे। साभार…

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News