Optical illusion: “पलक” शब्द के जंजाल में छिपा बैठा है शातिर “फलक”, ढूंढ निकालने वाले के पास होगा जासूस वाला दिमाग।, सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें वायरल होती हैं जो हमारी आंखों और दिमाग को धोखा देती हैं। इन तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है। ऐसे ही आपके लिए ले आये हैं फ़ोकट में बुद्धि तेज करने के लिए क्विज।
Optical illusion: “पलक” के जंजाल में ढूंढ निकाले “फलक”
यह एक तस्वीर है जिसमें कई सारे पलक शब्द लिखे हुए हैं इन्ही के बीच फलक भी छिपा हुआ है। इसमें आपके लिए चैलेंज है कि इसे आपको ढूंढ निकालना है जिसके लिए आपको महज 10 सेकंड का समय दिया जा रहा है। अगर आपको ढूंढने में परेशानी हो रही है, तो घबराइए नहीं। यह तस्वीर काफी मुश्किल है और इसे ढूंढने में कई लोगों को समय लगता है।
Optical illusion: यहाँ मिल गया “फलक”
अगर आपको इस तस्वीर में नहीं मिला फलक तो घबराने की बात नहीं है हम आपके लिए निचे दी गयी तस्वीर के माध्यम से बता रहे है जिसमे हमने पीले रंग के गोले से मार्क किया है।

1 thought on “Optical illusion: “पलक” शब्द के जंजाल में छिपा बैठा है शातिर “फलक”, ढूंढ निकालने वाले के पास होगा जासूस वाला दिमाग”
Comments are closed.