Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Mahavir Jayanti | महावीर जयंती पर आज निकली शोभा यात्रा

By
On:

Mahavir Jayantiबैतूल सकल जैन समाज ने आज, 21 अप्रैल 2024 को, वीर प्रभु शासन पति श्रमन भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस के उत्सव के तौर पर एक शोभायात्रा का आयोजन किया। सकल जैन समाज के प्रचार प्रसार मंत्री सतीश पारख से मिली जानकारी के अनुसार यात्रा का प्रारंभ सुबह 8:30 बजे श्री कीर्ति स्तंभ पर झंडा वंदन से हुआ। यात्रा हास्पिटल रोड, बस स्टैंड होते हुए लल्ली चौक, जैन स्थानक के सामने से लाल मंदिर, भगवान संभवनाथ मंदिर (कमानी गेट) पर पहुंची, जहां आरती और पूजा के साथ यात्रा का समापन हुई। सतीश पारख के अनुसार यह उत्सव महावीर जयंती के अवसर पर समृद्धि और धर्म की भावना को समझाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। इस अद्भुत यात्रा में भाग लेकर सभी एक साथ मिलकर आत्मा की शुद्धि और सामाजिक सांस्कृतिक एकता को मजबूती से महसूस किया।

दिगम्बर जैन मंदिर से निकली शोभायात्रा | Mahavir Jayanti

महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर गंज में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में आज सुबह महावीर स्वामी का अभिषेक किया गया। इसके पश्चात पालकी निकाली गई और शोभायात्रा के रूप में पूरे गंज क्षेत्र में भ्रमण किया गया। जगह-जगह धर्मावलंबियों ने पूजा अर्चना की। मीडिया प्रभारी सचिन जैन ने बताया कि महावीर स्वामी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। जैन समाज के द्वारा शाम को बाईक रैली निकाली जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News