पढ़ें ऐसे ही कुछ रोचक सवाल और उनके जवाब
Interesting Questions – जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की आवश्यकता होती है। इन विषयों से संबंधित कई प्रश्न एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इस संदर्भ में हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले सुना नहीं हो। आपसे अनुरोध है कि नीचे दिए गए प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उनके उत्तर दें। हालांकि, हमने सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए हैं, आप उन्हें नोट कर लें।
- ये खबर भी पढ़िए :- Interesting Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नहीं जाती?
सवाल– भारत में कुल कितने हाईकोर्ट हैं?
जवाब– कुल 25 हाईकोर्ट
सवाल– कथकली किस राज्य का सबसे प्रसिद्ध डांस है?
जवाब– केरल राज्य का
सवाल– कौन से पहले भारतीय हैं, जिन्हें नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
जवाब– रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore)
सवाल– भारत में केसर का सबसे ज्यादा उत्पादन किस जगह होता है?
जवाब– केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में
सवाल– महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे?
जवाब– गोपाल कृष्ण गोखले (Gopal Krishna Gokhle)
सवाल– कौन सा गांव है जहाँ नहीं है कोई लड़का, शादी के लिए पैसे देने को तैयार लड़कियां?
जवाब– ब्राजील में गांव नोइवा है, जहां लगभग 600 महिलाएं रहती हैं और इस गांव में कोई पुरुष नहीं रहता है। इन महिलाओं को विवाहित पुरुषों की तलाश है, जिनसे वे पैसे देकर भी शादी करने के लिए तैयार हैं।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Interesting GK Question | क्या आप बता सकते हैं कुम्भकर्ण की पत्नी का नाम