बैतूल{Nadi me bahi bailgadi} – जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के सातलदेही गांव में शनिवार शाम करीब 5 बजे लोहार नदी पार करने के दौरान भाई और बहन नदी के तेज बहाव में बह गए। बहन ने जैसे तैसे झाड़ियों को पकड़ कर अपने आप को बचाया। वही भाई नदी में बह गया।
सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और लापता भाई की तलाश शुरू कर दी। नदी में कुछ दूरी पर ही भाई का शव मिला।
बताया जा रहा है कि सातलदेही गांव में पप्पू उइके 27 साल अपने बहन के साथ बैलगाड़ी से नदी पार कर रहा था। नदी में बहुत तेज होने पर दोनों बैलगाड़ी घुमा कर वापस गांव की ओर आने लगे। इसी दौरान दोनों तेज बहाव में दोनों बह गए।
बहन ने झाड़ियों को पकड़ कर अपने आप को बचा लिया। जबकि पप्पू नदी में बह गया। जिस पर चोपना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नदी में सर्चिंग कर पप्पू के शव को बाहर निकाला।
एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि पप्पू उइके अपनी बहन के साथ बैलगाड़ी से नदी पार कर रहा था। इसी दौरान तेज बहाव में दोनों बहने लगे बहन ने अपने आप को झाड़ियों को पकड़कर बचा लिया। पप्पू नदी में बह गया। ग्रामीणों की मदद से पप्पू की तलाश की शुरू की गई। नदी में कुछ दूरी पर ही पप्पू का शव मिला।
शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया है। चोपना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।