ठेकेदारों की पहली पसंद Tata Sumo दिखेगी दमदार इंजन के साथ नए अवतार में। Tata मोटर्स अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जाने जानी वाली कंपनी है जिसे लोग खूब पसंद करते है।
इसी होड़ में Tata अपनी लोकप्रिय कार Tata Sumo को और भी ज्यादा कम्फर्ट और एडवांस फीचर्स में अपडेट कर फिर से मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रहा है, आईये देखे नई Tata Sumo फीचर्स और इंजन के बारे में
ये खबर भी पढ़िए – Optical illusion: तेज नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे 89 की भीड़ में चतुराई से छुपे 86 को
New Tata Sumo Features
New Tata Sumo के ब्रांडेड फीचर्स के बारे में बात की जाए तो आपको इस कार में फीचर्स के तौर पर एलईडी हाइड्रॉलिक लाइट्स के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सपोर्ट। के साथ में ADAS टेक्नोलॉजी दी जायेगी जिसमे अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन डिפרטचर वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ऑटोमैटिक हाईवे असिस्ट भी उपलब्ध किया जायेगा।
New Tata Sumo Engine
New Tata Sumo के धाकड़ इंजन की बात करे तो आपको इस कार में 2956 cc का 4-सिलेंडर डीजल engine दिया जाएगा वही ये कार का इंजन 83.83 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगी साथ ही इस कार में 65 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा
New Tata Sumo Mileage
ठेकेदारों की पहली पसंद Tata Sumo दिखेगी दमदार इंजन के साथ नए अवतार में ,ये कार अपने दमदार इंजन की मदद से लगभग 15.3 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होगी।
New Tata Sumo Price
New Tata Sumo की सस्ती कीमत के बारे में बात की जाए तो ये कार की कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 11 लाख रूपए तक हो सकती है वही इस कार का मुकाबला टोयोटा इनोवा जैसी कार से होगा।
1 thought on “ठेकेदारों की पहली पसंद Tata Sumo दिखेगी दमदार इंजन के साथ नए अवतार में”
Comments are closed.