Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bachhe aur Azgar Ka Video – बच्चे के पीछे पड़ा खतरनाक अज़गर, वीडियो देखे आप भी हो जायगे दंग,

By
On:

Bachhe aur Azgar Ka Video – बच्चे के पीछे पड़ा खतरनाक अज़गर, वीडियो देखे आप भी हो जायगे दंग,

ये भी पढ़े – Ladke ka Jugaad: ट्रैन में जगह नहीं मिली तो बन्दे ने लगाया तगड़ा जुगाड़, सरे पैसेंजर देख हो गए दंग,

Bachhe aur Azgar Ka Video – बच्चे के पीछे पड़ा खतरनाक अज़गर, वीडियो देखे आप भी हो जायगे दंग, आजकल सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ नया होता रहता है। वहां लोग कई तरह की वीडियोस और कंटेंट्स शेयर करते रहते हैं, जो कभी आपको हंसा देते हैं और कभी दिल को छू लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़के और एक बड़े सांप का संघर्ष दिखाया गया है। सांप लड़के का पीछा कर रहा है, जो काफी डरावना है। लोग इसे बेहद देख रहे हैं और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े – Truck Driver Ka Jugaad – ट्रक ड्राइवर ने नींद पूरी करने के लिए खतरनाक जुगाड़, चलती ट्रक के नीचे सोते दिखा शख्स,

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कि एक लड़का गलियों में भागता हुआ नजर आ रहा है. तभी कैमरे का फोकस उसके पीछे पड़ता है. फिर फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद होता है वो किसी की भी जमीन खिसकाने के लिए काफी है. दरअसल, एक विशालकाय अजगर लड़के के पीछे पड़ जाता है. लड़का उससे बचने के लिए भागता है लेकिन अजगर भी पीछे-पीछे दौड़ लगाने लगाता है. ऐसा लगता है जैसे वो लड़के को दबोचकर कर ही मानेगा. साफ कर दें कि ये वीडियो वीडियो एडिटिंग का ही कमाल नजर आता है. इसमें कुछ भी सच्चाई नजर नहीं आती है.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Bachhe aur Azgar Ka Video – बच्चे के पीछे पड़ा खतरनाक अज़गर, वीडियो देखे आप भी हो जायगे दंग,”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News