7-सीटर वैरिएंट में सबका बाप है यह MPV, कड़क फीचर्स और 26.11km/kg माइलेज के साथ कीमत मात्र इतनी सी…

By
On:
Follow Us

7-सीटर वैरिएंट में सबका बाप है यह MPV, कड़क फीचर्स और 26.11km/kg माइलेज के साथ कीमत मात्र इतनी सी…, Maruti Ertiga एक मल्टी पर्पस व्हीकल है जिसमे 7 लोग आराम से बैठकर आसानी से सफर कर सकते है। इसके अलावा दिखने में स्टाइलिश लुक और जबरदस्त माइलेज के साथ में कड़क फीचर्स देखने को मिल सकते है। अगर आप भी कम बजट वाली 7 सीटर कार खरीदना चाहते है तो हम आपके लिए लेकर आये Maruti की धांसू Ertiga, आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- KTM का कबाड़ा कर रही Yamaha की ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, स्टैण्डर्ड फीचर्स और थंडर लुक के साथ देखे कीमत

Maruti Ertiga- Engine & Mileage

इस कार में 1462cc BS6 एमिसन पेट्रोल-CNG इंजन दिया गया है जो कि 101.64 bhp की अधिकतम पावर और 136.8Nm का अधिकतम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के जोड़ा गया है। यह कार पेट्रोल वर्जन 20.51 किमी प्रति लीटर और CNG वर्जन में 26.11 किमी प्रतिकिलो माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Maruti Ertiga- Features

इस कार में आपको वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 2 डिफरेंट कलर्स अलॉय व्हील्स, 360 डिग्री कैमरा, कार ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन, रूफ माउंटेड AC, एयर कूल्ड ट्विन कप होल्डर्स जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

Maruti Ertiga- Look & Design

Maruti Ertiga के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें नए डायनैमिक क्रोम विंग वाला फ्रंट ग्रिल के साथ में नई LED हेडलाइट और टेललाइट्स दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें आपको 3D ओरिगैमी स्टाइल और रियर लैंप में रीट्रेकेबल ORVMs देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़े- ये है Toyota की मिनी Fortuner! एडवांस फीचर्स और 26.6km/kg माइलेज के साथ देखे प्रीमियम लुक

Maruti Ertiga- Safety Features

Maruti Ertiga के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको चार एयरबैग दिए गए है इसके अलावा इसमें EBD के साथ ABS सिस्टम, स्मार्ट फ्लेक्सी सीटिंग, अडजस्टेबल सीट्स जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

Maruti Ertiga- Price & Color

कीमत की बात करे तो इसकी कीमत की शुरुवात 8.69 लाख रूपये से लेकर 13.03 लाख रूपये रखी गई है। इसमें आपको कई सारे आकर्षक कलर दिए गए है जो क्रमशः Pearl Midnight Black, White, Black, रेड जैसे कई सारे दिए गए है।