Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Yamaha RX100 Bike – यामाहा की न्यू बाइक RX100 मार्किट में जल्द मचाएगी धूम, देखे संभावित फीचर्स और कीमत,

By
On:

Yamaha RX100 Bike – यामाहा की न्यू बाइक RX100 मार्किट में जल्द मचाएगी धूम, देखे संभावित फीचर्स और कीमत,

Yamaha RX100 Bike – यामाहा की न्यू बाइक RX100 मार्किट में जल्द मचाएगी धूम, देखे संभावित फीचर्स और कीमत, अगर बात 80 और 90 के दशक की करें तो उस समय यामाहा आरएक्स100 (Yamaha RX100) बाइक लोगो के बीच काफी लोकप्रिय थी। हालांकि बाद में इसके प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर ये बाइक सुर्खियों में आ गई है। कई रिपोर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में इस बाइक को फिसरे देश की सड़कों पर उतारा जा सकता है। संभावना है कि कंपनी इस बाइक को कई एडवांस्ड फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ फिर से बाजार में पेश करेगी।

ये भी पढ़े – KTM का कबाड़ा कर रही Yamaha की ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, स्टैण्डर्ड फीचर्स और थंडर लुक के साथ देखे कीमत

Yamaha RX100 में मिलेगा तगड़ा इंजन

अब फिसरे खबर आ रही है कि कंपनी यामाहा आरएक्स100 (Yamaha RX100) बाइक पर तेजी से काम कर रही है और इसे जल्द लॉन्च करने वाली है। कई रिपोर्ट्स की माने तो नई RX100 बाइक में 225.9 सीसी इंजन दिया जाएगा। जो एक आधुनिक तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर इंजन होगी। इसमें मिलने वाला इंजन BS6 उत्सर्जन नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया जाएगा और यह 20 bhp तक का मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा ।

ये भी पढ़े – Yamaha RX100: चीते की रफ़्तार से Bullet पर दहाड़ेगी नई Yamaha RX100, चमचमाता लुक और कंटाप फीचर्स मचा देंगे बवाल

Yamaha RX100 के संभावित फीचर्स और कीमत

नई यामाहा आरएक्स100 (Yamaha RX100) में आज के हिसाब से कई अप्डेट्स किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीद है कि यह बाइक कई आधुनिक फीचर्स के साथ आएगी। कई रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक में आपको ABS, फ्यूल इंजेक्शन, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे आधुनिक फीचर्स मिलेंगे। इस बाइक के कीमत को लेकर अभी तक तो कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है। लेकिन हो सकता है कि इसे 1.25 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News