Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bajaj CNG Bike | बजाज लॉन्च करेगी दुनिया की पहली CNG बाइक, दोगुना होगा माइलेज 

By
On:

सबसे बड़ी पल्सर भी लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी 

Bajaj CNG Bike – बजाज ऑटो तय कर रही है कि वह दुनिया की पहली CNG फ्यूल से चलने वाली मोटरसाइकिल को अगले क्वार्टर (अप्रैल-जून) में लॉन्च करेगी। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव बजाज ने इस बारे में बताया है। उन्होंने एक CNBC के साथ इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि उनका उद्देश्य फ्यूल की लागत को आधा करना है।

टेस्टिंग के दौरान एमिशन | Bajaj CNG Bike 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने  प्रोटोटाइप के टेस्टिंग के दौरान, उन्होंने कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) एमिशन में 50%, कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) में 75%, और नॉन-मीथेन हाइड्रोकार्बन के एमिशन में करीब 90% तक की कमी देखी है।

माइलेज होगा दोगुना | Bajaj CNG Bike 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो “यह मोटरसाइकिल पर्यावरण के लिए संभावित रूप से शानदार है।बजाज कंपनी  उसी कार्रवाई का वादा कर रही हैं, जिसे 40 साल पहले रीहो होंडा ने किया था। उस समय उन्होंने प्रभावी रूप से इंजन माइलेज को दोगुना करने वाली प्रौद्योगिकी को पहले प्रस्तुत किया था और इससे फ्यूल कॉस्ट में 50-65% की कमी की थी।”

सबसे बड़ी पल्सर बाइक | Bajaj CNG Bike

वर्ष 2025 तक अब तक की सबसे बड़ी पल्सर बाइक आने की संभावना है, कंपनी सभी सिलेंडर को हटा रही है और उनका ध्यान प्रीमियम पल्सर जैसे ब्रांड्स को उनके सुपर सेगमेंट पर ले जाने में है। कंपनी 125cc प्लस सेगमेंट पर फोकस करेगी और नियमित रूप से नई मॉडल्स लॉन्च करेगी।

Source Internet –
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Bajaj CNG Bike | बजाज लॉन्च करेगी दुनिया की पहली CNG बाइक, दोगुना होगा माइलेज ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News