Realme ने लांच किया Fast & Furious 5G स्मार्टफोन, शक्तिशाली प्रोसेसर और गजब की कैमरा क्वालिटी के साथ सस्ता भी…

By
On:
Follow Us

Realme 12 Pro 5G Smartphone- Realme ने लांच किया Fast & Furious 5G स्मार्टफोन, शक्तिशाली प्रोसेसर और गजब की कैमरा क्वालिटी के साथ सस्ता भी…, आज के समय में जितना जरुरी साँस लेना हो गया है उतना ही जरुरी स्मार्टफोन हो गया है। हाल ही में Realme ने एक और शानदार स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसका नाम Realme 12 Pro 5G Smartphone रखा गया है। आइये जानते है इसमें ऐसा क्या है खास….

ये भी पढ़े- हजारो नहीं लाखो में एक है Maruti की यह Luxury कार! 35.6km/kg माइलेज और प्रीमियम लुक के साथ कीमत मात्र 5 लाख…

Realme 12 Pro 5G Smartphone- Specifications

इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्वालिटी की बात करे तो इसमें 6.7″ की फुल HD+ curved Panel डिस्प्ले मिलती है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करने करती है। इस फ़ोन को शक्तिशाली बनाने के लिए इसमें Snapdragon 6 Gen 1 SoC वाला धांसू प्रोसेसर दिया गया है जो आपके अनुभव को अलग ही लेवल पर ले जाता है। यह फ़ोन Android-13 पर बेस्ड OS पर काम करता है।

Realme 12 Pro 5G Smartphone- Camera Quality

Realme 12 Pro 5G में आपको एडवांस लेवल की कैमरा क्वालिटी दी गई है क्योकि इसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX 882 प्राइमरी कैमरा + 32-मेगापिक्सल Sony IMX709 टेलेफोटो सेंसर कैमरा + 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसमें 16-मेगापिक्सल शानदार सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

ये भी पढ़े- Vehicle Registration Detail: गाड़ी नंबर से एक झटके में पता करे कौंन है गाड़ी का मालिक, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Realme 12 Pro 5G Smartphone- Battery & Features

Realme 12 Pro 5G में लम्बे बैटरी बैकअप के लिए 5,000mAh की धांसू बैटरी दी गई है जो कि 67W सुपर फ़ास्ट चार्जर के साथ आती है। इस बैटरी को यह चार्जर कुछ ही मिनटों में फूल चार्ज कर देता है। इस फ़ोन में वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया जो एक बेहद खास फीचर है जो अब तक काफी कम स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है।

Realme 12 Pro 5G Smartphone- Price & Storage

Realme 12 Pro 5G Smartphone के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत Rs 25,999 रूपये और 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत Rs 26,999 रखी गई है। इसे आप आसानी से सेलिंग वेबसाइट और शॉप पर जाकर खरीद सकते है।

1 thought on “Realme ने लांच किया Fast & Furious 5G स्मार्टफोन, शक्तिशाली प्रोसेसर और गजब की कैमरा क्वालिटी के साथ सस्ता भी…”

Comments are closed.