Tata Tiago CNG AMT – Tata की नई CNG आटोमेटिक कार ने उठा पर्दा, जानिए क्या होंगे स्पेसिफिकेशन,
Tata Tiago CNG AMT – Tata की नई CNG आटोमेटिक कार ने उठा पर्दा, जानिए क्या होंगे स्पेसिफिकेशन, बाजार में टाटा मोटर्स ने टियागो iCNG और टिगोर iCNG को AMT गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेश किया है। ऐसा करके टाटा देश की पहली कार निर्माता कंपनी बन गई है जिसने CNG पावरट्रेन के लिए स्वचालित गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध कराया है। अगर कीमत की बात करें तो Tata Tiago CNG AMT 7.90 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत तो वहीं Tigor CNG AMT 8.85 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में आपको मिल जाएगी।
ये भी पढ़े – Nissan Micra Active XL – Nissan Micra के Active XL वेरिएंट ख़रीदे मात्र 2 लाख़ रुपये में, देखे पूरी डिटेल,
टियागो iCNG AMT के तीन वेरिएंट्स – XTA CNG, XZA+ CNG और XZA NRG वेरिएंट को बाजार में उतारा गया है। वहीं Tigor CNG AMT के दो वेरिएंट्स – XZA CNG और XZA+ CNG वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया हैं। कंपनी दावा कर रही है कि टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी दोनों के एएमटी वेरिएंट की क्षमता 28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज ऑफर करने की है।
Tata Tiago CNG AMT की कीमत डिटेल्स
- Tata Tiago CNG XTA- 7,89,900 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर आती है।
- Tata Tiago CNG XZA+ – 8,79,900 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर आती है।
- Tata Tiago CNG XZA+ DT- 8,89,900 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर आती है।
- Tata Tiago CNG एक्सजेडए एनआरजी – 8,79,900 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर आती है।
- Tata Tigor CNG AMT वेरिएंट के हिसाब से कीमत डिटेल्स
- Tata Tigor CNG XZA- 8,84,900 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर आती है।
- Tata Tigor CNG XZA+ – 9,54,900 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर आती है।
ये भी पढ़े – Samsung Galaxy F15 – मार्केट में लॉन्च हुआ 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा वाला नया फोन
Tata Tiago CNG AMT and Tigor CNG AMT इंजन की पूरी डिटेल्स
कंपनी की तरफ से इन दोनों कारों के पावरट्रेन स्पेक्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी दोनों में ही 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। जो सीएनजी पर 73 बीएचपी की अधिकतम पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क बनाती है। इसमें एएमटी के अलावा कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी ऑफर किया है। इन दोनों आकर्षक लुक वाली कारों को कई कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उपलब्ध कराया गया है। वहीं कंपनी ने इनमें कई आधुनिक फीचर्स को भी इनस्टॉल किया है।
1 thought on “Tata Tiago CNG AMT – Tata की नई CNG आटोमेटिक कार ने उठा पर्दा, जानिए क्या होंगे स्पेसिफिकेशन,”
Comments are closed.