Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अचानक आधी हुई MOTO के इस फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन की कीमत, ड्यूल pOLED डिस्प्ले के साथ सॉलिड फीचर्स, देखे कीमत

By
On:

Motorola RAZR 40 Ultra Smartphone: अचानक आधी हुई MOTO के इस फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन की कीमत, ड्यूल pOLED डिस्प्ले के साथ सॉलिड फीचर्स, देखे कीमत, वैसे तो भारत में टेक्नोलॉजी का स्तर इतना बढ़ गया है जिसे डिफाइन करना बेहद मुश्किल है। वो सब हम आजकल नई टेक्नोलॉजी वाली चीजों को देखकर लगाया जा सकता है। आये दिन मार्केट में सभी स्मार्टफोन कम्पनिया एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच कर रही है उसी में से एक है Motorola है जिन्होंने मार्केट में एक सस्ता वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसका नाम Motorola RAZR 40 Ultra Foldable Smartphone रखा है। आइये जानते है इसके बारे में….

ये भी पढ़े- Samsung Galaxy F15 – मार्केट में लॉन्च हुआ 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा वाला नया फोन 

Motorola RAZR 40 Ultra Smartphone: Display

इस फ़ोन में आपको 6.9-इंच की फूल HD+ pOLED स्क्रीन मैन डिस्प्ले और 3.6″ pOLED एक्सटर्नल डिस्प्ले दी गई है जो कि 165Hz रिफ्रेश रेट और (2640 x 1080) पिक्सल रेसोलुशन पर काम करता है। इस डिस्प्ले की सेफ्टी कोर्निंग गोरिल्ला गिलास प्रोटेक्शन दिया गया है।

Motorola RAZR 40 Ultra Smartphone: Processor & OS System

इस फ़ोन के प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आपको Octa Core Snapdragon 8+ Gen 1 वाला धांसू प्रोसेसर दिया गया है जो इसे शक्तिशाली बनाता है। इसके अलावा यह फ़ोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

ये भी पढ़े- ‘सूर्यवंशम’ के ‘हीरा’ का बेटा अब दिखता है इतना हैंडसम! तस्वीर देखकर रह जाएंगे दंग…

Motorola RAZR 40 Ultra Smartphone: Camera Quality

इस फ़ोन की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें दोनों तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है जिसमे आपको रियर में 12MP OIS और 13MP कैमरा दिया गया है। साथ में 32MP मैन फ्रंट डिस्प्ले कैमरा और 8MP क्वैड पिक्सल एक्सटर्नल कैमरा मिलता है। इस फ़ोन में हाई क्वालिटी कैमरा क्वालिटी दी गई है। इसे आप सेल्फी कैमरा के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।

Motorola RAZR 40 Ultra Smartphone: Battery & Features

इस फ़ोन में आपको 3800mAh की non-removable बैटरी दी गई है। इसके साथ में 30W TurboPower फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5W वायरलेस चार्जर दिया गया है। जो कि इसे कुछ ही देर में फूल चार्ज कर देता है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर Bluetooth, Wi-Fi, USB, Fingerprint सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए है।

Motorola RAZR 40 Ultra Smartphone: Price & Color

कीमत की बात करे तो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹1,19,000 है लेकिन यह फ़ोन Amazon पर महज ₹69,999 रूपये में मिल रहा है। तो ऐसे में यह फ़ोन Amazon पर आधी कीमत में आपको मिल रहा है। यह आपके लिए फायदे का सौदा है आज ही जाकर खरीदे। इसमें आपको 4 कलर ऑप्शन दिए गए है जो क्रमशः Viva Magenta, Glacier Blue, Peach Fuzz और Infinite Black शामिल है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News