Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

JCB Ka Video – JCB से बोतल वाला गेम खेलता नजर आया शख्स 

By
On:

आनंद महिंद्रा को भी भा गया ये टैलेंट 

JCB Ka Video – आनंद महिंद्रा न केवल एक व्यापारी हैं, बल्कि उन्हें अच्छे इंसान के रूप में भी जाना जाता है। वे सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ मनोरंजन और ज्ञान साझा करते हैं। इस तरह, वे खुद को लोगों से जुड़े रखते हैं। आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और कहानियां भी साझा करते हैं जो लोगों को प्रेरित करते हैं और उन्हें मनोरंजन भी करते हैं। उनके जुगाड़ू और ज्ञानवर्धक ट्वीट्स भी समाचार में रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने एक अनोखा वीडियो साझा किया है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

JCB से दिखाया कमाल का टैलेंट | JCB Ka Video  

आपने यह तो जरूर देखा होगा कि जेसीबी (JCB) कैसे काम करती है। लेकिन क्या आपने कभी जेसीबी को खेलते हुए देखा है? अगर नहीं, तो आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो जरूर देखें। इस 32 सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेसीबी के ड्राइवर एक गेम खेल रहा है। वह जेसीबी के पंजे की मदद से सामने लाइन से रखी प्लास्टिक की खाली बोतलों को पंजे से उठाकर कैच कर लेता है। उन्होंने बोतलों के ढक्कन पर पंजे की नोक से दबाव बनाया है। जब लोगों ने ड्राइवर का यह टैलेंट देखा, तो वे भी उसके फैन हो गए।

वायरल हो रहा है वीडियो | JCB Ka Video  

यह वीडियो आनंद महिंद्रा ने 4 मार्च को X पर पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा है – “हर काम के लिए ऐसे हुनर की जरूरत होती है जिन्हें हासिल करने में सालों लग जाते हैं। ये हुनर सिर्फ रोजमर्रा के कामों के लिए जरूरी लग सकते हैं, लेकिन कुछ लोगों के पास अपने हुनर का इस्तेमाल करके अपने काम को और मजेदार बनाने की काबिलियत होती है।” #MondayMotivation इस वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा व्यूज और लगभग 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोगों ने बहुत सारे कमेंट किए और जेसीबी ड्राइवर की खूब तारीफ की।

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “JCB Ka Video – JCB से बोतल वाला गेम खेलता नजर आया शख्स ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News